NCERT Solution Class 6th (गृह विज्ञान) Home Science Chapter – 6 प्राथमिक सहायता Question Answer in Hindi

NCERT Solution Class 6th (गृह विज्ञान) Home Science Chapter – 6 प्राथमिक सहायता

TextbookNCERT
Class 6th
Subject गृह विज्ञान
Chapter6th
Chapter Nameप्राथमिक सहायता
CategoryClass 6th Hindi Home science (गृह विज्ञान) 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 6th (गृह विज्ञान) Home Science Chapter – 6 प्राथमिक सहायता Question answer in Hindi हम इस अध्याय में प्राथमिक चिकित्सा से क्या अभिप्राय है, प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए 3 कदम क्या हैं?, प्राथमिक चिकित्सा ग्रेड 4 क्या है?, प्राथमिक चिकित्सा के 5 मुख्य उद्देश्य क्या है?, प्राथमिक उपचार कितने प्रकार के होते हैं?, प्राथमिक उपचार का नियम क्या है?, प्राथमिक चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है?, प्राथमिक रोकथाम क्या है?, हड्डी टूटने का प्राथमिक उपचार क्या है?, प्राथमिक चिकित्सा किसने शुरू की?, प्राथमिक चिकित्सा कौन देता है?, फर्स्ट एडर की परिभाषा क्या है?, फर्स्ट एडर की जिम्मेदारियां क्या हैं?, प्राथमिक चिकित्सा का उद्देश्य क्या है?, फुल एडर सर्किट में कितने, आउटपुट होते हैं?, बिट योजक क्या है?, कौन सा एक आउटपुट डिवाइस नहीं है?, फुल एडर में कितनी इनपुट लाइन होती है?,आदि के बारे में पढ़ेंगे।

NCERT Solution Class 6th (गृह विज्ञान) Home Science Chapter – 6 प्राथमिक सहायता

Chapter – 6

प्राथमिक सहायता

प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1. प्राथमिक चिकित्सा से क्या अभिप्राय है?
उत्तर
– प्राथमिक चिकित्सा से अभिप्राय है जो अचानक घटने वाली दुर्घटनाओं में घायल की जो चिकित्सा, डॉक्टर के पास या अस्पताल ले जाने से पूर्व की जाती है उसे प्राथमिक सहायता कहते हैं।

प्रश्न 2. प्रथम सहायक मे कौन कौन से गुण होने चाहिए?
उत्तर
– प्रथम सहायक मे निम्नलिखित गुण होने चाहिए –

(1) उसे साहसी होना चाहिए जिससे संकट का सामना धैर्य से कर सके।
(2) घायल के लक्षणों को शीघ्र पहचान कर उसका उपचार कर सके।
(3) घटना स्थल पर जो भी वस्तु उपलब्ध हो उसका उचित प्रयोग कर सके।
(4) घायल को बिना कष्ट दिए उसका उपचार कर सके।

प्रश्न 3. रिक्त स्थान –

1. घाव पर यदि ______ बन गया हो तो उसे नही हटाना चाहिए।
उत्तर
– खुरण्ड

2. कपड़ों मे आग लग जाए तो शरीर को _____ में लपेट देते हैं।
उत्तर
– कम्बल

3. मोच आए हुए अंग पर _____ और ________ लक्षण पाए जाते हैं।
उत्तर
– सूजन, नीलापन

4. डंक को निकालने के लिए _______ व ________ द्वारा उस स्थान को दबा देते हैं।
उत्तर
– अंगूठे, ऊंगली

5. कुत्ते के काटने पर _______ के टीके लगते हैं।
उत्तर
– पास्चर

6. सांप के काटने पर रोगी को _______ नहीं देना चाहिए।
उत्तर
– सोने

7. यदि चेहरे पर रंग लाल है तो _______ को ऊँचा कर देते हैं।
उत्तर
– गर्दन

8. नाक मे से रक्त बह रहा हो तो घायल को _________ पीछे की ओर और _______ को ऊंचा कर देते हैं।
उत्तर
– सिर, हाथ

9. नक्सीर फटने पर _______ द्वारा सांस न लेकर ________ द्वारा लेना चाहिये।
उत्तर
– नाक, मुंह

10. हड्डी के टूटने पर _________ हिस्से को उसी समय _______ छोर चाहिए।
उत्तर
– टूटे, स्थिर

11. हड्डी के टूटे हुए अंग को स्थिर करने के लिए _______ का प्रयोग करते हैं
उत्तर
– कमठियों

प्रश्न 4. तिकोनी पट्टी का प्रयोग अधिकतर प्राथमिक सहायता मे क्यों किया जाता है?
उत्तर
– प्राथमिक सहायता में अधिकतर तिकोनी पट्टी का प्रयोग होता है क्योंकी यह मोच आए हुए या चोट लगे हुए हिस्से को ठीक कर देता है। और रक्त के प्रवाह को रोकता है तथा हड्डी के टूटने पर उस अंग को स्थिर रखती है।

प्रश्न 5. तिकोनी पट्टी का चित्र बनाकर उसके विभिन्न हिस्सों के नाम लिखो ?
उत्तर



एक त्रिभुज में तीन भुजाएँ, तीन शीर्ष और तीन अंतः कोण होते हैं। त्रिभुज असमानता प्रमेय में कहा गया है कि त्रिभुज की दो भुजाओं की लंबाई का योग तीसरी भुजा से अधिक होता है।

प्रश्न 6. चौड़ी पट्टी, कम चौड़ी पट्टी तथा संकरी पट्टी बना कर दिखाओ ?
उत्तर

CBSE Class 6 (गृह विज्ञान) Home science chapter- 6 प्राथमिक सहायता (First aid) Question answer in HindiCBSE Class 6 (गृह विज्ञान) Home science chapter- 6 प्राथमिक सहायता (First aid) Question answer in HindiCBSE Class 6 (गृह विज्ञान) Home science chapter- 6 प्राथमिक सहायता (First aid) Question answer in Hindi

प्रश्न 7. बांह की झोली और कालर – कफ झोली का प्रयोग कब और किस प्रकार करते हैं?
उत्तर
– बांह की झोली दो प्रकार की होती है-

1. बांध की बड़ी झोली → यह आगे की बांध तथा हाथ का सहारा देने के लिए प्रयोग मे लायी जाती है।

2. बांहू की छोटी झोली यह कलाई → यह कलाई को सहारा देती है और कोहनी को खुला रखती है।

कालर कफ झोली – कालर कफ झोली का प्रयोग कलाई को सहारा देने के लिए किया जाता है। इसको बांधने के लिए घायल की कोहनी को इस प्रकार मोड़कर रखें की वह 45 का कोण बनाए। कलाई की तरफ से गांठ से स्थिर करते हुए बांध की हंसली हड्डी पर दोनो अंतिम ‘किनारों को रीफ गांठ से बांध दें।

प्रश्न 8. रीफ गांठ का प्रयोग क्यों और कहाँ करते हैं?
उत्तर
– चोट लगने या हड्डी के टूटने पर यदि वह हिस्सा लटकता हुआ रखा जाये तो अधिक कष्ट होता है। इसलिए उसे सहारा देने के लिए तिकोनी पट्टी को झोली बनाकर रीफ गांठ लगाई जाती है।

NCERT Solution Class 6th Home Science All Chapters Question & Answer
Chapter – 1 गृह विज्ञान का अर्थ एवं महत्व
Chapter – 2 हमारे स्वस्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वछता
Chapter – 3 हमारा भोजन
Chapter – 4 हमारे वस्त्र
Chapter – 5 सिलाई कढ़ाई एवं बुनाई
Chapter – 6 प्राथमिक सहायता
Chapter – 7 उपभोक्ता ज्ञान
Chapter – 8 पारिवारिक सम्बन्ध
NCERT Solution Class 6th Home Science All Chapters MCQ
Chapter – 1 गृह विज्ञान का अर्थ एवं महत्व
Chapter – 2 हमारे स्वस्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वछता
Chapter – 3 हमारा भोजन
Chapter – 4 हमारे वस्त्र
Chapter – 5 सिलाई कढ़ाई एवं बुनाई
Chapter – 6 प्राथमिक सहायता
Chapter – 7 उपभोक्ता ज्ञान
Chapter – 8 पारिवारिक सम्बन्ध
NCERT Solution Class 6th Home Science All Chapters Notes
Chapter – 1 गृह विज्ञान का अर्थ एवं महत्व
Chapter – 2 हमारे स्वस्थ्य एवं व्यक्तिगत स्वछता
Chapter – 3 हमारा भोजन
Chapter – 4 हमारे वस्त्र
Chapter – 5 सिलाई कढ़ाई एवं बुनाई
Chapter – 6 प्राथमिक सहायता
Chapter – 7 उपभोक्ता ज्ञान
Chapter – 8 पारिवारिक सम्बन्ध

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here