Class 10th Science Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations) MCQ with Answer in Hindi

Class 10th Science Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject Science
Chapter1st
Chapter Nameरासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)
CategoryClass 10th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 10th Science Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations) MCQ with Answer in Hindi इस अध्याय में हम रासायनिक अभिक्रिया और रासायनिक समीकरण में क्या अंतर है?, रासायनिक समीकरण क्या है कितने प्रकार के होते हैं?, रासायनिक प्रतिक्रिया और समीकरण क्या है?, रासायनिक अभिक्रिया कैसे होता है?, रासायनिक अभिक्रिया का दूसरा नाम क्या है?, रासायनिक अभिक्रिया की पहचान क्या है?, रासायनिक समीकरण का महत्व क्या है?, रासायनिक समीकरण का क्या महत्व है?, इत्यादि के बारें में पढ़ेंगे।

Class 10th Science Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Reactions and Equations)

Chapter – 1

रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

MCQ

(1) बुझे हुए चूने का सूत्र है?

A. CaO
B. Ca(OH)2
C. CaCO3
D.  CaSO4

उत्तर – (B) Ca(OH)2

(2) Fe2O3 + 2Al ⇒ Al2O3 + 2Fe ऊपर दी गई अभिक्रिया किस प्रकार की है?

A. संयोजन अभिक्रिया
B. द्विविस्थापन अभिक्रिया
C. वियोजन अभिक्रिया
D. विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर – (D) विस्थापन अभिक्रिया

(3) श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

A. ऊष्माक्षेपी
B. संयोजन
C. अपचयन
D. ऊष्माशोषी

उत्तर – (A) ऊष्माक्षेपी

(4) फेरस सल्फेट क्रिस्टल का रंग होता है?

A. श्वेत
B. हरा
C. लाल
D. भूरा

उत्तर – (B) हरा

(5) Zn + CuSO4 → ZnSO4 + Cu रासायनिक अभिक्रिया किस प्रकार की है?

A. संयोजन अभिक्रिया
B. विस्थापन अभिक्रिया
C. द्विविस्थापन अभिक्रिया
D. वियोजन अभिक्रिया

उत्तर – (B) विस्थापन अभिक्रिया

(6) लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?

A. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।
B. क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
C. कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
D. आयरन लवण एवं जल बनता है।

उत्तर – (A) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(7) लोहा को जिंक से लेपित करने की क्रिया को कहते हैं ?

A. संक्षारण
B. गैल्वनीकरण
C. पानी चढ़ाना
D. विद्युत अपघटन

उत्तर – (B) गैल्वनीकरण

(8) निम्नलिखित में से कौन द्विविस्थापन अभिक्रिया है?

A. 2H2 + O2 + 2H20
B. 2Mg + O2 + 2Mgo
C. AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3
D. H2 + Cl2 ⇒ 2HCI

उत्तर – (C) AgNO3 + NaCl → AgCl + NaNO3

(9) जब मैग्नीशियम फीता को जलाया जाता है, तो उत्पन्न आग की लौ होती है ?

A. पीली
B. नीली
C. चमकीला ऊजला
D. लाल

उत्तर – (C) चमकीला ऊजला

(10) आलू चिप्स की थैली में कौन-सी गैस भरी रहती है?

A. ऑक्सीजन
B. नाइट्रोजन
C. हीलियम
D. मिथेन

उत्तर – (B) नाइट्रोजन

(11) दूध से दही बनना कैसा परिवर्तन है?

A. भौतिक
B. रासायनिक
C. दोनों भौतिक और रासायनिक
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) रासायनिक

(12) शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

A. अवकरण
B. ऑक्सीकरण
C. उदासीनीकरण
D. विद्युत अपघटन

उत्तर – (B) ऑक्सीकरण

(13) मैग्नीशियम के रिबन को रेगमाल से रगड़कर दहन प्रक्रिया की जाती है, क्योंकि

A. मैग्नीशियम रिबन की सतह
B. मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड की पतली परत को हटाया जाता है
C. मैग्नीशियम रिबन की सतह को चमकीला बनाया जाता है
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) मैग्नीशियम रिबन की सतह पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड की पतली परत को हटाया जाता है

(14) नमक के घोल में सिल्वर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसा अवक्षेप उत्पन्न होता है। यह कौन – सी अभिक्रिया है ?

A. अवक्षेपण
B. विस्थापन
C. उदासीनीकरण
D. संयोजन

उत्तर – (A) अवक्षेपण

(15) निम्नांकित में से कौन ऑक्सीकारक नहीं हो सकता है ?

A. O2
B. H2
C. SO2
D. CI

उत्तर – (A) H2

(16) संगमरमर का रासायनिक सूत्र है ?

A. Ca(OH)2
B. Ca0
C. CaCO3
D. Ca

उत्तर – (C) CaCO3

(17) अगर किसी रासायनिक अभिक्रिया में हाइड्रोजन का अनुपात बढ़ जाए या ऑक्सीजन का अनुपात घट जाए, तो ऐसी अभिक्रिया क्या कहलाती है?

A. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
B. उपचयन अभिक्रिया
C. अवक्षेपण अभिक्रिया
D. अपचयन अभिक्रिया

उत्तर – (A) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

(18) चूना पत्थर को ऊष्मा देने पर CaO और CO2 प्राप्त होता है। इस अभिक्रिया को कहते हैं ?

A. द्विअपघटन अभिक्रिया
B. वियोजन अभिक्रिया
C. संयोजन अभिक्रिया
D. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

उत्तर – (B) वियोजन अभिक्रिया

(19) 2Mg + O2 → 2MgO यह रासायनिक समीकरण किस प्रकार का है?

A. संतुलित
B. कंकाली
C. ऊष्माक्षेपी
D. ऊष्माशोषी

उत्तर – (A) संतुलित

(20) प्राकृतिक गैस का दहन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

A. विघटन अभिक्रिया
B. संयोजन अभिक्रिया
C. अपघटन अभिक्रिया
D. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

उत्तर – (D) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

NCERT Solution Class 10th Science All Chapter MCQ in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन और इसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Notes in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते हैं
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Question And Answer in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव-नेत्र एवं रंगबिरंगी दुनियाँ
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here