NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 25 सामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण (Socio Economic Development and Empowerment of Marginalized Groups) MCQ With Answers in Hindi 

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 25 सामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण (Socio Economic Development and Empowerment of Marginalized Groups)

TextbookNIOS
class10th
SubjectSocial Science
Chapter25th
Chapter Nameसामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण (Socio Economic Development and Empowerment of Marginalized Groups)
CategoryClass 10th NIOS सामाजिक विज्ञान MCQ
MediumHindi
SourceLast Doubt

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 25 सामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण (Socio Economic Development and Empowerment of Marginalized Groups) MCQ With Answers in Hindi  जिसमे हम सामाजिक विकास क्या है सामाजिक विकास के अभिकरण बताइए?, आर्थिक विकास से आप क्या समझते हैं, आर्थिक विकास को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिए?, सामाजिक रूप से अभावग्रस्त प्रमुख समूह कौन से हैं?, आर्थिक विकास का सबसे अच्छा उपाय क्या है संक्षेप में बताएं?, सामाजिक आर्थिक विकास क्या है?, सामाजिक विकास के उद्देश्य क्या हैं?, सामाजिक विकास के उदाहरण क्या हैं?, सामाजिक विकास की विशेषताएं क्या है?, सामाजिक विकास के 3 पहलू क्या हैं?, सामाजिक विकास कितने प्रकार के होते हैं?, सामाजिक विकास के लिए आवश्यक घटक कौन कौन से हैं?, सामाजिक विकास कहाँ से प्रारम्भ होता है? आदि के बारे में पढ़ेंगे 

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 25 सामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण (Socio Economic Development and Empowerment of Marginalized Groups)

Chapter – 25

सामाजिक आर्थिक विकास तथा अभावग्रस्त समूहों का सशक्तिकरण

MCQ

(1) मानवाधिकार की अवधारणा का विकास किस अर्थशास्त्री ने किया था,

A. डॉ० महबूब उल हक
B. प्रो० अमर्त्य सेन
C. मधु दंडवते
D. इनमें से कोई नहीं।

उत्तर – (A) डॉ० महबूब उल हक ।

(2) भारत में कितने ऐसे राज्य हैं, जिनकी प्रति व्यक्ति आय राष्ट्रीय औसत से अधिक है?

A. ग्यारह
B. बारह
C. तेरह
D. चौदह

उत्तर – (A) ग्यारह ।

(3) भारत का सर्वाधिक साक्षर राज्य कौन-सा है?

A. बिहार
B. पश्चिम बंगाल
C. आंध्र प्रदेश
D. केरल।

उत्तर – (D) केरल।

(5) 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों के लिए निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा को कब मौलिक अधिकार का दर्जा दिया गया

A. 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002
B. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1993
C. उपर्युक्त दोनों
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A) 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 20021

(6) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की शुरुआत कब हुई ?

A. 2002
B. 1999
C. 1990
D. 1988

उत्तर – (D) 1988

NIOS Class 10th सामाजिक विज्ञान (पुस्तक – 2) MCQ in Hindi

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here