NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 19 राज्य स्तर पर शासन (Governance at the state level) MCQ With Answers In Hindi

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 19 राज्य स्तर पर शासन (Governance at the state level)

TextbookNIOS
class10th
SubjectSocial Science
Chapter19th
Chapter Nameराज्य स्तर पर शासन (Governance at the state level)
CategoryClass 10th NIOS Social Science (213)
MediumHindi
SourceLast Doubt

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 19 राज्य स्तर पर शासन (Governance at the state level) MCQ With Answers In Hindi जिसमे हम भारत में राज्य का प्रमुख कौन होता है?, राज्य की कार्यपालिका का प्रमुख कौन होता है?, राज्यपाल को क्या कहते हैं?, राज्यपाल का पद कहाँ से लिया?, राज्यपाल किसकी शपथ लेता है?, राष्ट्रपति शासन का मतलब क्या होता है?, राज्य स्तर के राज्य का मुखिया कौन होता है?, राज्य को कौन चलाता है?, राज्य के मुख्य अंग क्या है?, भारत का असली मुखिया कौन है?, राज्य का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन है?, भारत में कितने राज्य हैं?, मुख्यमंत्री कौन से आर्टिकल में है?, गवर्नर की नियुक्ति कौन करता है?, भारत में कुल कितने राज्यपाल हैं? आदि के बारे में पढेंगे 

NIOS Class 10th Social Science (213) Chapter – 19 राज्य स्तर पर शासन (Governance at the state level)

Chapter – 19

राज्य स्तर पर शासन

MCQ

(1) भारत में कौन-सी शासन प्रणाली है ?

A. अध्यक्षीय
B. दोनों
C. संसदीय
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) ससंदीय 

(2) राज्यपाल को कौन नियुक्त करता है ?

A. देश के मुख्य न्यायाधीश
B. राष्ट्रपति
C. प्रधानमंत्री
D. चुनाव आयुक्त

उत्तर – (B) राष्ट्रपति

(3) मंत्रिपरिषद् का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

A. पाँच वर्ष
B. तीन वर्ष
C. एक वर्ष
D. इनमें से कोई नहीं ।

उत्तर – (A) पाँच वर्ष

4. विधान सभा का पीठासीन अधिकारी कौन होता है ?

A. सभापति
B. मुख्यमंत्री
C. सभापति
D. अध्यक्ष

उत्तर – (A) सभापति

(5) धन विधेयक कौन प्रमाणित करेगा ?

A. मुख्यमंत्री
B. राज्यपाल
C. अध्यक्ष
D. राज्यपाल

उत्तर – (C) अध्यक्ष

(6) विधान परिषद् की सदस्यता ग्रहण करने के लिए कितनी आयु सीमा निर्धारित की गई हैं ?

A. 30 वर्ष
B. 35 वर्ष
C. 25 वर्ष
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) 30 वर्ष

(7) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

A. राज्यपाल
B. प्रधानमंत्री
C. भारत का मुख्य न्यायाधीश
D. राष्ट्रपति

उत्तर – (D) राष्ट्रपति

8. जिला न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?

A. राज्यपाल
B. उच्च न्यायालय
C. राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
D. मुख्यमंत्री

उत्तर – (A) राज्यपाल ।

9. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्त की आयु सीमा कितनी निर्धारित की गई है?

A. 65 वर्ष
B. 62 वर्ष
C. 60 वर्ष
(घ) 58 वर्ष

उत्तर – (ग) 62 वर्ष ।

10. राज्य विधायिका की बैठकें वर्ष में कम से कम कितनी बार होनी चाहिए ?

A. दो
B. छः
C. चार
D. आठ

उत्तर – (A) दो

NIOS Class 10th सामाजिक विज्ञान (पुस्तक – 2) MCQ in Hindi

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here