Class 12th Physical Education Chapter – 3 जीवनशैली संबंधी बिमारियों के निवारण हेतु योग (Yoga as Preventive Measure for Lifestyle Disease) MCQ Question & Answer In Hindi

Class 12th Physical Education Chapter – 3 जीवनशैली संबंधी बिमारियों के निवारण हेतु योग (Yoga as Preventive Measure for Lifestyle Disease)

TextbookNCERT
class12th
SubjectPhysical Education
Chapter3rd
Chapter Nameजीवनशैली संबंधी बिमारियों के निवारण हेतु योग (Yoga as Preventive Measure for Lifestyle Disease)
CategoryClass 12th Physical Education
MediumHindi
SourceLast Doubt

Class 12th Physical Education Chapter – 3 जीवनशैली संबंधी बिमारियों के निवारण हेतु योग (Yoga as Preventive Measure for Lifestyle Disease)

Chapter – 3

जीवनशैली संबंधी बिमारियों के निवारण हेतु योग

MCQ

(1) योगसूत्र का संकलन किसने किया था –

A. पतंजलि
B. घेरांडा
C. शिवानंद
D. स्वत्मर्मा

उत्तर – (A) पतंजलि

(2) पतंजलि के अनुसार आसन की परिभाषा है –

A. इंद्रियों का नियंत्रण
B. टांगों को मोड़कर बैठना
C. आरामदायक स्थिति में बैठना
D. आहार और पानी के सेवन पर नियंत्रण

उत्तर – (A) इंद्रियों का नियंत्रण

(3) योग में कितने प्रकार के आसन होते हैं ?

A. 3
B. 4
C. 5
D. 12

उत्तर – (A) 3

(4) ‘योग’ संस्कृति के शब्द से बना हैं ?

A. युज
B. युद्ध
C. युग्
D. यमु

उत्तर – (A) युज

(5) WHO के अनुसार निम्न में से कितने BMI के व्यक्ति को मोटापे से ग्रस्त माना जाता है –

A. 18.5-24.9
B. 25-29.9
C. 30-34.9
D. 35-39.9

उत्तर – (D) 35-39.9

(6) निम्नलिखित में से कौन-सा आसन मोटापे के लिए नहीं किया जाता हैं ?

A. ताड़ासन
B. कटिचक्रासन
C. पवनमुक्तासन
D. भुंजगासन

उत्तर – (D) भुंजगासन

(7) मोटापे के लिए कौन-सा आसन किया जाता हैं ?

A. भुंजगासन
B. शलभासन
C. सूर्यभेदन प्राणायाम
D. कपालभाति

उत्तर – (C) सूर्यभेदन प्राणायाम

(8) किस आसन को करते समय कमर पहिये की तरह प्रतीत होती है –

A. अर्धमत्स्येन्द्रासन
B. ताड़ासन
C. पवनमुक्तासन
D. कटिचक्रासन

उत्तर – (D) कटिचक्रासन

(9) निम्न में से किस आसन को करते समय शरीर की मुद्रा जमीन को खोदने वाले यंत्र के समान प्रतीत होती है –

A. हलासन
B. ताड़ासन
C. मत्स्यासन
D. कटिचक्रासन

उत्तर – (A) हलासन

(10) निम्न में किस आसन के दौरान हम बैठकर आगे की तरफ झुकते है –

A. अर्ध-मस्येंद्रासन
B. पश्चिमोत्तानासन
C. उष्ट्रासन
D. धनुरासन

उत्तर – (B) पश्चिमोत्तानासन

(11) निम्न में से कौन-से आसन के दौरान शरीर धनुष की मुद्रा में प्रतीत होता है –

A. हलासन
B. कटिचक्रासन
C. धनुरासन
D. अर्ध-मस्येंद्रासन

उत्तर – (C) धनुरासन

(12) निम्न में से कौन-से आसन को अंग्रेजी में Gas Release Pose के रूप में भी जाना जाता है –

A. ताड़ासन
B. कटिचक्रासन
C. धनुरासन
D. पवनमुक्तासन

उत्तर – (D) पवनमुक्तासन

(13) कौन-सी ग्रंथि मधुमेह से संबंधित है –

A. अंतःस्रावी ग्रंथियाँ
B. पिट्यूटरी
C. अग्न्याशय
D. हाइपोथैलेमस

उत्तर – (C) अग्न्याशय

(14) निम्न में कौन-सा आसन मधुमेह के नियंत्रण में उपयोगी नहीं है –

A. कटिचक्रासन
B. पवनमुक्तासन
C. योगमुद्रा
D. ताड़ासन

उत्तर – (D) ताड़ासन

(15) भुजंगासन निम्न रूप में भी जाना जाता है –

A. डॉग मुद्रा
B. बाल मुद्रा
C. कोबरा मुद्रा
D. नौका मुद्रा

उत्तर – (C) कोबरा मुद्रा

(16) मधुमेह के लिए निम्न में से कौन-सा आसन करना चाहिए –

A. कटिचक्रासन
B. मंडुकासन
C. गोमुखासन
D. यह सभी आसन

उत्तर – (D) यह सभी आसन

(17) निम्न में से किस आसन को करते समय शारीरिक मुद्रा शलय कीट की तरह प्रतीत होती है –

A. कटिचक्रासन
B. मंडुकासनन
C. गोमुखासन
D. शलभासन

उत्तर – (D) शलभासन

(18) निम्न में से कौन-से आसन में व्यक्ति को सोती हुई मुद्रा में पीछे की ओर लेटकर योगाभ्यास करना होता है –

A. कटिचक्रासन
B. सुप्त वज्रासन
C. गोमुखासन
D. मंडुकासन

उत्तर – (B) सुप्त वज्रासन

(19) निम्न में से कौन-से आसन को अंग्रेजी में फ्रॉग पोज भी कहा जाता है –

A. कटिचक्रासन
B. सुप्त वज्रासन
C. मंडुकासन
D.पवनमुक्तासन

उत्तर – (C) मंडुकासन

(20) अस्थमा अटैक किस कारण/कारणों से होता है ?

A. ‘एलर्जी
B. धूम्रपान
C. व्यायाम
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(21) अस्थमा में निम्न में से कौन-सा आसन लाभदायक नहीं है –

A. ताड़ासन
B. उत्तानमंडुकासन
C. कटिचक्रासन
D. उष्ट्रासन

उत्तर – (C) कटिचक्रासन

(22) अस्थमा के लिए निम्नलिखित में से आसन का चुनाव करें –

A. सुप्त व्रजासन
B. मत्स्यासन
C. कटिचक्रासन
D. ताड़ासन

उत्तर – (D) ताड़ासन

(23) कफ, लंबी साँसें या छाती में अकड़न, के ………….. लक्षण हैं ।

A. अस्थमा
B. मधुमेह
C. मोटापा
D. बैक पेर

उत्तर – (A) अस्थमा

(24) निम्न में से कौन-से आसन को अंग्रेजी में ‘Camel Pose’ कहा जाता है –

A. कटिचक्रासन
B. सुप्त व्रजासन
C. मत्स्यासन
D. उष्ट्रासन

उत्तर – (D) उष्ट्रासन

(25) निम्न में से कौन-से आसन को करने के दौरान शारीरिक मुद्रा कोबरा सांप की तरह प्रतीत होती है –

A. कटिचक्रासन
B. भुजंगासन
C. मत्स्यासन
D. उष्ट्रासन

उत्तर – (B) भुजंगासन

(26) निम्न में से किस बिंदु पर रक्तचाप को अधिक माना जाता है –

A. 80/120 से अधिक
B. 80/130 से अधिक
C. 90/140 से अधिक
D. 210/120

उत्तर – (D) 210/120

(27) उच्च रक्तचाप को कम करने में, कौन-सा आसन सहायक हैं –

A. पश्चिमोत्तानासन
B. अनुलोम-विलोम
C. शवासन
D. गोमुखासन

उत्तर – (C) शवासन

(28) उच्च रक्तचाप के किस आसन का प्रयोग नहीं करना चाहिए ?

A. अनुलोम-विलोम
B. सरल मत्स्यासन
C. ताड़ासन
D. शवासन

उत्तर – (A) अनुलोम-विलोम

(29) निम्न में से कौन-से आसन को करने के दौरान शरीर वृक्ष की आकृति के समान प्रतीत होता है –

A. अनुलोम-विलोम
B. सरल मत्स्यासन
C. ताड़ासन
D. शवासन

उत्तर – (C) ताड़ासन 

(30) वक्रासन निम्न में से किस बीमारी से बचाव में मुख्य भूमिका निभाता है ?

A. मधुमेह
B. मोटापा
C. अस्थमा
D. कमर दर्द

उत्तर – (C) अस्थमा

(31) निम्न में से कौन-सा आसन कब्ज तथा गैस की समस्या से पीड़ित व्यक्ति के लिए लाभदायक सिद्ध होता है ?

A. भुजगांसन
B. पवनमुक्तासन
C. पश्चिमोत्तासन
D. त्रिकोणासन

उत्तर – (B) पवनमुक्तासन

(32) निम्न में से कौन-सा आसन करने से मेरुदंड को मजबूती मिलती है ?

A. धनुरासन
B. भुजंगासन
C. अर्ध मत्स्येंद्रासन
D. पवनमुक्तासन

उत्तर – (A) धनुरासन

(33) आपका मित्र मधुमेह की समस्या से ग्रस्त है। उसे इससे बचाव के लिए निम्न में से कौन-सा आसन करना चाहिए ?

A. भुजंगासन
B. त्रिकोणासन
C. अनुलोम-विलोम
D. मक्रासन

उत्तर – (A) भुजंगासन

(34) अस्थमा से बचाव के लिए निम्न में से कौन-सा आसन उपयोगी होता है ?

A. मंडुकासन
B. भुजंगासन
C. सूर्यभेदन
D. नाड़ीशोधन प्राणायाम

उत्तर – (B) भुजंगासन

(35) कोबरा पोज को संस्कृत में …………….. कहा जाता है ।

A. भुजंगासन
B. मयूरासन
C. उजरासन
D. सभी

उत्तर – (A) भुजंगासन

(36) चक्कर आना, हाथों, पैरों, कधों, पीठ में दर्द, थकावट तथा नींद आना निम्न में से किस बीमारी के लक्षण है ?

A. मधुमेह
B. अस्थमा
C. मोटापा
D. उच्च रक्तचाप

उत्तर – (D) उच्च रक्तचाप

(37) निम्न में से कौन-सा आसन शरीर की लम्बाई में वृद्धि में लाभदायक सिद्ध होता है ?

A. भुजंगासन
B. ताड़ासन
C. पवनमुक्तासन
D. वक्रासन

उत्तर – (B) ताड़ासन

(38) शरीर में वसा के अत्याधिक जमाव के कारण निम्न में से कौन-सी समस्या हो सकती है ?

A. उच्च रक्तचाप
B. मोटापा
C. हृदय संबंधी समस्या
D. उच्च रक्तचाप

उत्तर – (D) उच्च रक्तचाप

(39) निम्न में से कौन-सा आसन पाचन, अवशोषण तथा निष्कासन जैसी क्रियाओं को सुचारु रूप से चलाने में सबसे अधिक लाभदायक सिद्ध होता है ?

A. वक्रासन
B. शलभासन
C. ताड़ासन
D. पवनमुक्तासन

उत्तर – (D) पवनमुक्तासन

(40) यदि अग्नाशय पर्याप्त इंसुलिन का उत्पादन नहीं कर रहा है तो इसका कारण हो सकता है ।

A. अस्थमा
B. मोटापा
C. उच्च रक्तचाप
D. मधुमेह

उत्तर – (D) मधुमेह

(41) वक्रासन निम्न में से किस बीमारी से बचाव में मुख्य भूमिका निभाता है ?

A. मोटापा
B. कमर दर्द
C. उच्च रक्तचाप
D. मधुमेह

उत्तर – (C) उच्च रक्तचाप

(42) निम्न में से किस आसन का संबंध हमारे मस्तक से होता है –

A. कपालभाति
B. वक्रासन
C. मंडुकासन
D. अनुलोम-विलोम

उत्तर – (A) कपालभाति

(43) निम्न में से कौन-सा आसन नासिका की सहायता से किया जाता है –

A. कपालभाति
B. वक्रासन
C. मंडुकासन
D. अनुलोम-विलोम

उत्तर – (D) अनुलोम-विलोम

(44) निम्न में से किस आसन में पीठ के बल लेटकर दोनों पांव एक साथ ऊपर की ओर उठाए जाते है –

A. सरल मत्स्यासन
B. अर्ध हलासन
C. उत्तानपादासन
D. वक्रासन

उत्तर – (C) उत्तानपादासन

(45) निम्न में से किस आसन के दौरान शरीर सीधे तने हुए मेंढ़क के समान प्रतीत होता है –

A. कपालभाति
B. वक्रासन
C. हलासन
D. उत्तानमंडुकासन

उत्तर – (D) उत्तानमंडुकासन

(46) सूची-I और सूची -II का मिलान करते हुए दिए गए कूट में से सही उत्तर को छांटिए –

सूची-Iसूची-II
(i) मधुमेह1. वसा का अत्यधिक होना
(ii) उच्च रक्तचाप2. इन्सुलिन
(iii) अस्थमा3. रक्तचाप
(iv) मोटापा4. श्वास नली संबंधित समस्या

कूट :

A. (i)-1, (ii)-2, (iii)-3, (iv)-4
B. (i)-4, (ii)-3, (iii)-2, (iv)-1
C. (i)-2, (ii)-3, (iii)-4, (iv)-1
D. (i)-3, (ii)-4, (iii)-2, (iv)-1

उत्तर – (C) (i)-2, (ii)-3, (iii)-4, (iv)-1

(47) नीचे दो कथन अभिकथन (A) और कारण (R) दिए गए हैं ।

अभिकथन (A) : उचित आसन वह होता है जिसमें शरीर बिना किसी विशेष प्रयास के पूरा भार सहन कर पाता है।
कारण (R) : संपूर्ण शारीरिक भार दोनों पैरों पर बराबर बंटा हुआ होना चाहिए।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

A. (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
B. (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C. (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।
D. (A) गलत है, लेकिन (R) सत्य है।

उत्तर – (B) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(48) केस स्टडी आधारित प्रश्नोत्तर

1. रमन बारहवीं कक्षा का छात्र है और वह मोटापे से पीड़ित है। हाल ही में स्कूल में मेडिकल परीक्षण के दौरान उसे योगासन का अभ्यास करने और खेल गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी गई।

उपरोक्त कथन के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें –

(i) स्कूल में योग प्रशिक्षक ने रमन को निम्न में से कौन-सा आसन करने के लिए कहा होगा –

A. ताड़ासन
B. हलासन
C. धनुरासन
D. ये सभी

उत्तर – (D) ये सभी

(ii) एक मोटे व्यक्ति का बी.एम.आई. सूचकांक हैं –

A. <18.5
B. <18.5-24.9
C. >30
D. >25

उत्तर – (C) >30

(iii) मोटापे के कारण, रंमन घुटनों के टकराने की समस्या से भी ग्रस्त है, इसके लिए उसे निम्न में से किस की सलाह दी जानी चाहिए –

A. पैर के अंदरूनी किनारों पर चलने की
B. पैर के बाहरी किनारों पर चलने की
C. एड़ी के बल चलने की
D. पंजों/पैर की उंगलियों के बल चलने की

उत्तर – (B) पैर के बाहरी किनारों पर चलने की

2. सुरेश को विद्यालय में मेडिकल चेकअप के दौरान पता चला कि उसका रक्तचाप 90/140 है। उसे योगासनों का अभ्यास तथा भोजना 1816 में सुधार करने की सलाह दी गई जिससे कि रक्तचाप को नियंत्रित किया जा सके ।

उपरोक्त कथन के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें –

(i) सामान्य रक्तचाप दर क्या होती है ।

A. 80/120
B. 70/130
C. 70/140
D. 75/125

उत्तर – (A) 80/120

(ii) योग शिक्षक ने सुरेश को निम्न में से कौन-सा आसन करने की सलाह दी होगी –

A. ताडासन
B. वक्रासन
C. उत्तानमंडुकासन
D. इन सभी आसनों की

उत्तर – (D) इन सभी आसनों की

(iii) उच्च रक्तचाप होने पर भोजन में कौन-से खाद्य पदार्थ की मात्रा नियंत्रित करनी चाहिए –

A. आलू
B. दूध
C. नमक
D काले चने

उत्तर – (C) नमक