NCERT Solutions Class 12th Hindi अंतरा Chapter – 18 जहां कोई वापसी नहीं जीवनी

NCERT Solutions Class 12th Hindi अंतरा Chapter – 18 जहां कोई वापसी नहीं जीवनी 

TextbookNCERT
Class Class 12th
Subject Hindi
Chapter18
Grammar Nameजहां कोई वापसी नहीं
CategoryClass 12th  Hindi अंतरा
Medium Hindi
SourceLast Doubt

NCERT Solutions Class 12th Hindi अंतरा Chapter – 18 जहां कोई वापसी नहीं जीवनी इस में हम पढ़ेंगे जन्म, मृत्यु, शिक्षा, रचनाएँ, कार्य ,साहित्यिक विशेषताएँ आदि के बारे में।

NCERT Solutions Class 12th Hindi अंतरा Chapter – 18 जहां कोई वापसी नहीं जीवनी 

Chapter – 18

जहां कोई वापसी नहीं

लेखक परिचय – निर्मल वर्मा

जन्म – सन् 1929, शिमला (हिमाचल प्रदेश)

मृत्यु – सन् 2005

शिक्षा – इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में एम.ए. किय ।

कार्य – चेकोस्लोवाकिया के प्राच्यविद्या संस्थान प्राग के निमंत्रण पर सन् 1959 में गए और चेक उपन्यासों तथा कहानियों का हिन्दी अनुवाद किया। हिन्दुस्तान टाइम्स तथा टाइम्स ऑफ इण्डिया के लिए यूरोप की सांस्कृतिक एवं राजनैतिक समस्याओं पर लेख तथा रिपोर्ताज लिखे जो उनके निबंध संग्रहों में संकलित हैं। इसके पश्चात् (1970) भारत में आकर स्वतंत्र लेखन करने लगे।

रचनाएँ – कहानियाँ – परिंदे, जलती झाड़ी, तीन एकांत, पिछली गरमियों में, कव्वे और काला पानी, बीच बहस में, सूखा तथा अन्य कहानियाँ आदि।

उपन्यास – वे दिन, लाल टीन की छत, एक चिथड़ा सुख तथा अंतिम अरण्य । ‘रात का रिपोर्टर’ जिस पर सीरियल तैयार किया गया है, उनका उपन्यास है।

यात्रा संस्मरण – हर बारिश में, चीड़ों पर चाँदनी, धुंध से उठती धुन ।

निबंध संग्रह – शब्द और स्मृति, कला का जोखिम, ढ़लान से उतरते हुए ।

पुरस्कार – सन् 1985 में कव्वे और काला पानी पर साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला । अन्य कई पुरस्कारों से भी इन्हें सम्मानित किया गया।

साहित्यिक विशेषताएँ – निर्मल वर्मा नई कहानी आंदोलन के अग्रज माने जाते हैं। इनके लेखों में विचारों की गहनता है। इन्होंने भारत ही नहीं यूरोप की सांस्कृतिक एवं राजनीतिक समस्याओं पर भी अनेक लेख लिखे ।

भाषा शैली – भाषा शैली में अनोखी कसावट है जो विचार सूत्र की गहनता को विविध उदाहरणों से रोचक बनाती हुई विषय का विस्तार करती है। शब्द चयन में जटिलता होते हुए भी वाक्य रचना में मिश्र एवं संयुक्त वाक्यों की प्रधानता है। स्थान-स्थान पर उर्दू एवं अंग्रेजी के शब्दों के प्रयोग द्वारा भाषा शैली में अनेक नवीन प्रयोगों की झलक मिलती है।

NCERT Solutions Class 12th हिंदी All Chapters अंतरा

काव्य खंड

गद्य खंड