NCERT Solutions Class 8th भूगोल Chapter – 3 खनिज और शक्ति संसाधन (Minerals and Power Resources) MCQ Question & Answer In Hindi

NCERT Solutions Class 8th भूगोल Chapter – 3 खनिज और शक्ति संसाधन (Minerals and Power Resources)

Text BookNCERT
Class  8th
Subject  Social Science (भूगोल)
Chapter 3rd
Chapter Nameखनिज और शक्ति संसाधन (Minerals and Power Resources)
CategoryClass 8th Social Science Geography MCQ in Hindi 
Medium Hindi
SourceLast Doubt

NCERT Solutions Class 8th भूगोल (Social Science) Geography Chapter – 3 खनिज और शक्ति संसाधन (Minerals and Power Resources) MCQ Question & Answer In Hindi खनिज एवं शक्ति संसाधन कक्षा 8 क्या है, शक्ति के साधन क्या है, खनिज संसाधन कितने प्रकार के होते हैं, खनिज संसाधन कौन कौन से होते हैं, खनिज संसाधन की क्या विशेषता है, खनिज संसाधन और उदाहरण क्या है, शक्ति का मात्रक क्या है, शक्ति की सही परिभाषा क्या है, शक्ति कैसे मिलती है। आदि इसके बारे में हम MCQ Question & Answer In Hindi विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 8th भूगोल Chapter – 3 खनिज और शक्ति संसाधन (Minerals and Power Resources)

Chapter – 3

खनिज और शक्ति संसाधन

MCQ

(1) अधात्विक खनिज कौन-सा नहीं है ?

(A) चूना पत्थर
(B) कोयला
(C) पेट्रोलियम
(D) सोना

उत्तर – (D) सोना

(2) विश्व में बॉक्साइड का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

उत्तर – (D) ऑस्ट्रेलिया

(3) नमक का सबसे बड़ा उत्पादक और निर्यातक देश कौन-सा है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) अफ़गानिस्तान
(D) ईरान

उत्तर – (A) भारत

(4) भारत में सोना किस राज्य में मिलता है ?

(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) हरियाणा
(D) असम

उत्तर – (A) कर्नाटक

(5) ‘काला सोना’ के नाम से किस खनिज को जाना जाता है ?

(A) कोयला
(B) पेट्रोलियम
(C) चाँदी
(D) ताँबा

उत्तर – (B) पेट्रोलियम

(6) भारत में पहला तेल शोधक कारखाना 1890 में कहाँ पर स्थापित हुआ था ?

(A) डिम्बोई
(B) वाराणसी
(C) हैदराबाद
(D) पानीपत

उत्तर – (A) डिम्बोई

(7) भारत के किस राज्य में विश्व का 80 प्रतिशत अभ्रक पाया जाता है ?

(A) झारखंड
(B) छतीसगढ़
(C) मध्यप्रदेश
(D) उड़ीसा

उत्तर – (A) झारखंड

(8) बाम्बे हाई किस खनिज के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) सोना
(B) पेट्रोलियम
(C) कोयला
(D) लोहा

उत्तर – (B) पेट्रोलियम

(9) हरियाणा में किस स्थान पर परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थापित किया जा रहा है ?

(A) आदमपुर,हिसार
(B) गोरखपुर,फतेहाबाद
(C) बेरी,झज्जर
(D) परोक्त सभी

उत्तर – (B) गोरखपुर,फतेहाबाद

(10) धनबाद किस राज्य में है ?

(A) महाराष्ट्र
(B) उड़ीसा
(C) मध्य प्रदेश
(D) झारखंड

उत्तर – (D) झारखंड

(11) प्राकृतिक रुप से प्राप्त होने वाला पदार्थ जिसका निश्चित रासायनिक संघटन हो क्या कहलाता है ?

(A) संसाधन
(B) खनिज
(C) लौह
(D) अलौह

उत्तर – (B) खनिज

(12) खनिज की पहचान कैसे की जाती है ?

(A) रंग
(B) घनत्व
(C) कठोरता व रासायनिक गुणों
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(13) पृथ्वी पर कितने प्रकार के खनिज पाए जाते हैं ?

(A) 3000 से ज्यादा
(B) 5000 से ज्यादा
(C) 6000 से ज्यादा
(D) 8000 से ज्यादा

उत्तर – (A) 3000 से ज्यादा

(14) संरचना के आधार पर खनिजों को कितने भागों में बाँटा गया है ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर – (B) दो

(15) खनिजों में धातु कच्चे रुप में होती है उन्हें हम क्या कहते हैं ?

(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) लौह
(D) अलौह

उत्तर – (A) धात्विक

(16) …………….खनिजों में धातुएँ नहीं होती है उन्हे हम क्या कहते हैं ?

(A) धात्विक
(B) अधात्विक
(C) लौह
(D) अलौह

उत्तर – (B) अधात्विक

(17) पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस धरातल के बहुत नीचे पाए जाते हैं उन्हें बाहर निकालने के लिए गहन कूपों की खुदाई की जाती है जिसे क्या कहते हैं ?

(A) कूपक
(B) प्रवेधन
(C) आखनन
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) प्रवेधन

(18) सतह के निकट स्थित खनिजों को किस प्रक्रिया द्वारा निकाला जाता है ?

(A) आखनन
(B) प्रवेधन
(C) कूपक
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) आखनन

(19) चट्टानें कितने प्रकार की होती है ?

(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार

उत्तर – (C) तीन

(20) धात्विक खनिज किन शैलों में पाए जाते हैं ?

(A) आग्नेय
(B) कायन्तरित
(C) अवसादी
(D) 1 और 2 दोनों

उत्तर – (D) 1 और 2 दोनों

(21) कोयला और पेट्रोलियम किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ?

(A) आग्नेय
(B) कायन्तरित
(C) अवसादी
(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (C) अवसादी

(22) विश्व में उच्च कोटि के लौह-अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक कौन है ?

(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) ब्राजील

उत्तर – (D) ब्राजील

(23) कौन-सा हीरा दुर्लभ है ?

(A) हरा
(B) लाल
(C) सफेद
(D) पीला

उत्तर – (A) हरा

(24) चीली और पेरु किस अयस्क के अग्रणी उत्पादक है ?

(A) ताँबे
(B) सीसा
(C) चाँदी
(D) सोना

उत्तर – (A) ताँबे

(25) बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ?

(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) आस्ट्रेलिया
(D) नाईजीरिया

उत्तर – (C) आस्ट्रेलिया

(26) कौन-सी खान विश्व की गहरी खानों में से एक है ?

(A) कोलार
(B) कोनार
(C) मरमा गोवा
(D) मुम्बई

उत्तर – (A) कोलार

(27) भारत………… का अग्रीण उत्पादक व निर्यातक है ।

(A) सोना
(B) नमक
(C) चाँदी
(D) हीरा

उत्तर – (C) चाँदी

(28) खनिज किस प्रकार का उदाहरण है ?

(A) नवीकरणीय
(B) अनवीकरणीय
(C) 1 और 2 दोनों
(D) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (B) अनवीकरणीय

(29) रानीगंज(पं0 बंगाल) किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) कोयला
(B) सोना
(C) ताँबा
(D) हीरा

उत्तर – (A) कोयला

(30) झरिया, धनबाद और बोकारी किस राज्य में स्थित है ?

(A) छतीसगढ़
(B) झारखंड
(C) पं0 बंगाल
(D) मध्य प्रदेश

उत्तर – (B) झारखंड

(31) पेट्रोलियम और इससे होने वाले उत्पादों को क्या कहा जाता है ?

(A) काला सोना
(B) सफेद सोना
(C) हरा सोना
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) काला सोना

(32) ………….एक अन्य धातु है जिसका उपयोग सिक्के से लेकर पाईप तक प्रयोग किया जाता है ?

(A) सोना
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) हीरा

उत्तर – (C) ताँबा

(33) अनवनीकरण संसाधन कौन-से है ?

(A) हवा
(B) पानी
(C) सौर ऊर्जा
(D) खनिज

उत्तर – (D) खनिज

(34) भारत के किस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस संसाधन है ?

(A) जैसमलेर
(B) कृष्णा गोदावरी डेल्टा
(C) त्रिपुरा
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(35) विश्व का पहला जल विद्युत उत्पन्न करने वाला देश कौन-सा है ?

(A) स्वीडन
(B) नार्वे
(C) रुस
(D) चीन

उत्तर – (B) नार्वे

(36) ऊर्जा के गैर-परंपरागत स्त्रोत कौन-से है ?

(A) सौर ऊर्जा
(B) ज्वरीय ऊर्जा
(C) पवन ऊर्जा
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(37) सौर ऊर्जा का उपयोग कहाँ -2 पर होता है ?

(A) सौर तापक
(B) सौर कुकर
(C) सोलर ड्रापर
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(38) विश्व का प्रथम सौर और पवन ऊर्जा चालित बस अड्डा कहाँ पर स्थित है ?

(A) अमेरिका
(B) नीदरलैंड
(C) स्कॉटलैंड
(D) चीन

उत्तर – (C) स्कॉटलैंड

(39) राजस्थान व झारखंड के पास …………के निक्षेप मिलते है ।

(A) थोरियम
(B) यूरेनियम
(C) सोडियम
(D) क्लोराईड

उत्तर – (B) यूरेनियम

(40) भारत में स्थित परमाणु ऊर्जा के केन्द्र है ?

(A) कलपक्कम
(B) तारापूर
(C) कोटा
(D) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

NCERT Solution Class 8th भूगोल MCQ in Hindi