NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water) MCQ in Hindi

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water)

TextbookNCERT
Class8th
SubjectScience
Chapter18tn
Chapter Nameवायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water)
CategoryClass 8th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt

यहाँ हम आप के लिए लाये है हिंदी में एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 विज्ञान पुस्तक के अध्याय 18 वायु तथा जल का प्रदूषण Pollution of Air and Water का पूर्ण समाधान | कक्षा 8 के लिए ये एनसीईआरटी समाधान हिंदी माध्यम में पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं।

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water)

Chapter – 18

वायु तथा जल का प्रदूषण

MCQ

(1) वायु किसका मिश्रण हैं?

A. गैसों का
B. द्रवों का
C. ठोस का
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – A. गैसों का

(2) वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है?

A. 70 %
B. 78 %
C. 80 %
D. 21 %

उत्तर – B. 78 %

(3) वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत है?

A. 19 %
B. 10 %
C. 21 %
D. 15 %

उत्तर – C. 21 %

(4) वायु में अल्प मात्रा में क्या -क्या उपस्थित होता हैं?

A. कार्बन डाईऑक्साइड
B. ऑर्गन
C. मिथेन
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(5) जब वायु अनचाहे पदार्थों के द्वारा सजीव और निर्जीव को दूषित करते हैं तो उन्हें क्या कहते हैं?

A. जल प्रदूषण
B. वायु प्रदूषण
C. भूमि प्रदूषण
D. पर्यावरण प्रदूषण

उत्तर – A. जल प्रदूषण

(6) वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्त्रोत कौन -कौन-से है?

A. ज्वालामुखी का फटना
B. वन में लगी आग से उठा धुंआ
C. धूल मिट्टी
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(7) वायु प्रदूषण के मानवीय स्त्रोत कौन -कौन हैं?

A. फैक्ट्री
B. विधुत संयंत्र
C. स्वचालित वाहन निर्वातक
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(8) किन इंधनों के अपूर्ण दहन से कॉर्बन मोनो डाईऑक्साइड उत्पन्न होती हैं?

A. पैट्रोल
B. डीजल
C. A और B दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – C. A और B दोनों

(9) कौन -सी गैस रुधिर में ऑक्सीजन वाहन क्षमता को घटा देती हैं?

A. कॉर्बन डाईऑक्साइड
B. कॉर्बन मोनोऑक्साइड
C. ऑर्गन
D. मिथेन

उत्तर – B. कॉर्बन मोनोऑक्साइड

(10) वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनता हैं?

A. धूम कोहरा
B. कोहरा
C. धूम कोरा
D. धूम

उत्तर – A. धूम कोहरा

(11) धूम कोहरे से कौन-कौन-से रोग होते हैं?

A. दमा
B. खांसी
C. साँस लेने में तकलीफ
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(12) गैसीय प्रदूषकों के प्रमुख स्त्रोत से हैं?

A. सल्फर डाईऑक्साइड
B. नाइट्रोजन डाईऑक्साइड
C. पैट्रोलियम परीक्षण शालाएं
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(13) विद्युत संयंत्रों में कोयले के दहन से कौन -सी गैस उत्पन्न हैं?

A. नाइट्रोजन
B. सल्फर डाईऑक्साइड
C. ऑक्सीजन
D. कॉर्बन मोनोऑक्साइड

उत्तर – B. सल्फर डाईऑक्साइड

(14) क्लोरोफ्लोरो कॉर्बन का उपयोग कहाँ किया जाती हैं?

A. रेफ्रीजरेटरों
B. एयर कंडिशनरों
C. एरोसोल फुहार
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – D. उपरोक्त सभी

(15) किसके द्वारा वायुमंडल की ओजोन परत क्षतिग्रस्त हो जाती हैं?

A. CFC
B. CFCs
C. CSC
D. FIC

उत्तर – B. CFCs