NCERT solutions for Mathematics Class 6 CBSE Chapter 1 अपनी संख्याओं की जानकारी प्रश्नावली 1.2 [Pages 17 – 18] Q – 1

NCERT Mathematics Class 6 CBSE Q-1

Q – 1 किसी स्कूल में चार दिन की पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित की गई।पहले, दूसरे, तीसरे और अंतिम दिन खिड़की पर क्रमशः 1094, 1812, 2050,और 2751 टिकट बेचे गए। इन चार दिनों में बेचे गए टिकटों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।

SOLUTION

दिया है-
पहले दिन बेचे गये टिकट = 1094
दूसरे दिन बेचे गये टिकट = 1812
तीसरे दिन बेचे गये टिकट = 2050
अंतिम दिन बेचे गये टिकट = 2751
टिकटों की कुल संख्या
=1094+1812+2050+2751
=7707
अतः चार दिनों में बेचे गए टिकटों की कुल संख्या 7707 है।