Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights) MCQ With Answer in Hindi

Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject Social Science (अर्थशास्त्र)
Chapter5th
Chapter Nameउपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights)
CategoryClass 10th Social Science Economics
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights) MCQ With Answer in Hindi जिसमें हम उपभोक्ता का अधिकार क्या है?, उपभोक्ता के 6 अधिकार कौन कौन से हैं?, उपभोक्ता के कुल कितने अधिकार है?, उपभोक्ता का कर्तव्य क्या है?, पांच मुख्य उपभोक्ता अधिकार क्या हैं?, उपभोक्ता अधिकार क्यों महत्वपूर्ण हैं?, उपभोक्ता अधिकार का जनक कौन है?, उपभोक्ता से आप क्या समझते हैं?, उपभोक्ता अधिकार PDF, उपभोक्ता के 6 अधिकार, उपभोक्ता अधिकार पर प्रोजेक्ट, उपभोक्ता के अधिकार एवं कर्तव्य, उपभोक्ता कौन है, उपभोक्ता अधिकार पर प्रोजेक्ट Class 10, उपभोक्ता आंदोलन pdf, उपभोक्ता के अधिकार कितने हैं, आदि इसके बारे में हम विस्तार से MCQ पढ़ेंगे  

Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार (Consumer Rights)

Chapter – 5

उपभोक्ता अधिकार

MCQ

(1) वह संगठन जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्पादों के मानक तय करता है, उसे कहा जाता है?

A. ISI
B. ISRO
C. ISO
D. WCF

उत्तर – (C) ISO

(2) संयुक्त राष्ट्र ने उपभोक्ता संरक्षण के लिए दिशा निर्देशों को कब अपनाया?

A. 1983
B. 1984
C. 1985
D. 1986

उत्तर – (C) 1985

(3) जिला स्तर की अदालतों में कितनी राशि तक के मुकदमों की सुनवाई होती है?

A. 10 लाख रूपये तक
B. 20 लाख रूपये तक
C. 1 करोड़ रूपये तक
D. 1 करोड़ रूपये से अधिक

उत्तर – (B) 20 लाख रूपये तक

(4) वह प्रक्रिया जिसमें किसी खाद्य पदार्थ की गुणवत्ता को किसी अन्य पदार्थ की मिलावट के माध्यम से कम किया जाता है?

A. दो पदार्थों का मिश्रण
B. मिलावट
C. उप-मानक गुणवत्ता
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) मिलावट

(5) शहद खरीदते समय हमें कौन सा निशान देखना चाहिए?

A. ISI
B. WCF
C. एगमार्क
D. ISO

उत्तर – (C) एगमार्क

(6) खुद को बचाने के लिए उपभोक्ताओं को क्या चाहिए?

A. उपभोक्ता मंच
B. उपभोक्ता संरक्षण परिषदें
C. उपभोक्ता आंदोलन
D. उपभोक्ता जागरूकता

उत्तर – (D) उपभोक्ता जागरूकता

(7) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम (COPRA) भारत सरकार द्वारा अधिनियमित किया गया था?

A. 1986
B. 1983
C. 1988
D. 1985

उत्तर – (A) 1986

(8) एक उत्पाद पर MRP का अर्थ है?

A. न्यूनतम खुदरा मूल्य
B. अधिकतम खुदरा मूल्य
C. सूक्ष्म खुदरा मूल्य
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (B) अधिकतम खुदरा मूल्य

(9) आरटीआई अधिनियम, 2005 के तहत कौन जानकारी प्राप्त कर सकता है?

A. व्यक्तियों का समूह
B. एक नागरिक
C. एक पंजीकृत कंपनी
D. एक संघ / समाज

उत्तर – (B) एक नागरिक

(10) निम्नलिखित में से कौन सार्वजनिक सेवाओं के अंतर्गत आता है?

A. डाक सेवाएं
B. मोबाइल मरम्मत सेवाएँ
C. वॉशिंग मशीन बिक्री के बाद सेवाओं
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A) डाक सेवाएं

(11) सूचना का अधिकार अधिनियम कब पारित किया गया था?

A. जनवरी 2002 में
B. मार्च 2004 में
C. अक्टूबर 2005 में
D. जुलाई 2007 में

उत्तर – (C) अक्टूबर 2005 में

(12) निम्नलिखित में से कौन नियमों और विनियमों के माध्यम से बाजार में संरक्षित है?

A. दुकानदार
B. बनाती है
C. उपभोक्ता
D. आपूर्तिकर्ता

उत्तर – (C) उपभोक्ता

(13) वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन सा कानून लागू किया गया था?

A. सूचना का अधिकार अधिनियम
B. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम
C. शिक्षा का अधिकार अधिनियम
D. संपत्ति का अधिकार अधिनियम

उत्तर – (A) सूचना का अधिकार अधिनियम

(14) निम्नलिखित में से किस दिन हम राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाते हैं?

A. 24 अक्टूबर
B. 14 अक्टूबर
C. 24 दिसंबर
D. 14 दिसंबर

उत्तर – (C) 24 दिसंबर

(15) कोपरा का अर्थ किससे है?

A. सभी के लिए समान कार्यक्रम
B. सभी उपभोक्ताओं का संरक्षण
C. उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम
D. भ्रष्टाचार रोकथाम करने वाला प्राधिकरण

उत्तर – (C) उपभोक्ता सुरक्षा अधिनियम

(16) उपभोक्ता कल्याण संगठन के विश्व स्तरीय संस्थान को कहते है?

A. उपभोक्ता इंटरनेशनल
B. जिला उपभोक्ता न्यायालय
C. कोपरा
D. संयुक्त राष्ट्र

उत्तर – (A) उपभोक्ता इंटरनेशनल

(17) ISI शब्द चिन्ह (लोगो) देखा जा सकता है?

A. सोने के आभूषणों पर
B. खाद्य तेलों पर
C. अनाजों पर
D. बिजली के सामान पर

उत्तर – (D) बिजली के सामान पर

(18) उत्पादक के घटकों की विस्तृत जानकारी निम्न में से किस के द्वारा सुनिश्चित की जाती है?

A. सुरक्षा पाने का अधिकार
B. सूचना पाने का अधिकार
C. प्रतिनिधित्व का अधिकार
D. क्षतिपूर्ति निवारण का अधिकार

उत्तर – (A) सुरक्षा पाने का अधिकार

(19) हॉलमार्क इनमें से किनपर चिन्हित होता है?

A. जेवर पर
B. सोने का आभूषण पर
C. बिजली के तार पर
D. हीटर

उत्तर – (A) जेवर पर

NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र MCQ in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार
NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र Notes in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार
NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र Question & Answer in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here