Class 9th Geography Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति (India-Size And Location) MCQ With Answers in Hindi

NCERT Solutions Class 9th Social Science Geography Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति (India Size and Location)

Text BookNCERT
Class 9th
Subject Social Science (भूगोल)
Chapter1st
Chapter Nameभारत – आकार और स्थिति (India Size and Location) 
CategoryClass 9th Geography MCQ in Hindi 
MediumHindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 9th Social Science Geography Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति (India Size and Location) MCQ With Answers in Hindi जिसमे हम सभी भारत की स्थिति, भारत का आकार, भारत तथा विश्व, भारत के पड़ोसी देश, भारत की तुलना से अधिक क्षेत्रफल वाले देश, हिंद महासागर में भारत की केंद्रीय स्थिति से भारत को लाभ, कर्क रेखा, कर्क रेखा जहाँ से गुजरती है उन राज्यों के नाम आदि मुख्य भूभागों को पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 9th Social Science Geography Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति (India Size and Location)

Chapter – 1

भारत आकार और स्थिति

MCQ

(1) भारत किस गोलार्ध में स्थित है?

(A) दक्षिणी गोलार्ध में
(B) उत्तरी गोलार्ध में
(C) दोनों गोलार्धों में
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) उत्तरी गोलार्धों में

(2) भारत का अक्षांशीय विस्तार क्या है?

(A) 8°4′ दक्षिणी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तक
(B) 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 97°25′ उत्तरी अक्षांश तक
(C) 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी आक्षांश तक
(D) 68°7′ उत्तरी अक्षांश से 97°25′ उत्तरी अक्षांश तक

उत्तर – (C) 8°4′ उत्तरी अक्षांश से 37°6′ उत्तरी अक्षांश तक

(3) भारत का क्षेत्रफल कितना वर्ग किलोमीटर है?

(A) 3200 वर्ग कि•मी•
(B) 32.8 हजार वर्ग कि•मी•
(C) 24.6 लाख वर्ग कि•मी•
(D) 32.8 लाख वर्ग कि•मी•

उत्तर – (D) 32.8 लाख वर्ग कि•मी•

(4) भारत का भौगोलिक क्षेत्रफल विश्व के भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग है?

(A) 32.8%
(B) 8.4%
(C) 2.4%
(D) 4.2%

उत्तर – (C) 2.4%

(5) भारत से विश्व के कितने देश क्षेत्रफल में बड़े हैं?

(A) चार
(B) छह
(C) सात
(D) आठ

उत्तर – (B) छह

(6) भारत का विस्तार कितने अक्षांश और देशांतरों के बीच है?

(A) लगभग 30
(B) लगभग 25
(C) लगभग 40
(D) लगभग 20

उत्तर – (A) लगभग 30

(7) भारत का स्थलीय सीमा रेखा की लंबाई कितना किलोमीटर है?

(A) 6,100 km.
(B) 15,200 km.
(C) 7,516.6 km.
(D) 22,716.6 km.

उत्तर – (B) 15,200 km.

(8) द्वीपों सहित भारत की समुद्री सीमा रेखा की लंबाई कितनी है?

(A) 6,100 km.
(B) 7,516.6 km.
(C) 15,200 km.
(D) 22,716.6 km.

उत्तर – (B) 7,516.6 km.

(9) विश्व का मानक समय इनमें से किस रेखा पर निर्धारित किया गया है?

(A) देशांतर रेखा
(B) अक्षांश रेखा
(C) अक्षांश और देशांतर दोनों रेखाओं पर
(D) मैक मोहन रेखा

उत्तर – (A) देशांतर रेखा

(10) इनमें से कौन भारत का मानक याम्योत्तर (देशांतर) है?

(A) 68°7′ पूर्वी देशांतर
(B) 97°25′ पूर्वी देशांतर
(C) 82°30′ पूर्वी देशांतर
(D) 82°30′ पश्चिमी देशांतर

उत्तर – (C) 82°30′ पूर्वी देशांतर

(11) कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

(A) पांच
(B) छह
(C) सात
(D) आठ

उत्तर – (D) आठ

(12) स्वेज नहर यातायात के लिए कब खोला गया?

(A) 1769 ई•
(B) 1869 ई•
(C) 1879 ई•
(D) 1910 ई•

उत्तर – (B) 1869 ई•

(13) इनमें से कौन-सा देश भारत से क्षेत्रफल में बड़ा नहीं है?

(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) श्रीलंका
(D) ब्राजील

उत्तर – (C) श्रीलंका

(14) भारत का उत्तर से दक्षिण की लंबाई कितना किलोमीटर है?

(A) 2933 km.
(B) 3214 km.
(C) 7516 km.
(D) 15200 km.

उत्तर – (B) 3214

(15) भारत में राज्यों की संख्या कितनी है?

(A) 28
(B) 29
(C) 27
(D) 35

उत्तर – (A) 28

(16) भारत किस महासागर के मध्य में स्थित है?

(A) प्रशांत महासागर
(B) आर्कटिक सागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) हिंद महासागर

उत्तर – (D) हिंद महासागर

(17) हिंद महासागर के केंद्र में भारत की स्थिति के कारण इसे निम्न में कौन सा लाभ प्राप्त हुआ है?

(A) प्राकृतिक सुरक्षा
(B) भारतीय संस्कृति का विस्तार
(C) व्यापारिक संबंध का विस्तार
(D) इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी

(18) क्षेत्रफल के आधार पर भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) बिहार

उत्तर – (C) राजस्थान

(19) इनमें से कौन भारत के पश्चिमी तट पर स्थित केंद्र शासित प्रदेश है?

(A) दादर नगर हवेली
(B) लद्दाख
(C) अंडमान निकोबार दीप समूह
(D) चंडीगढ़

उत्तर – (A) दादर नगर हवेली

(20) कर्क रेखा इनमें से किस राज्य से नहीं गुजरती है?

(A) राजस्थान
(B) उड़ीसा
(C) त्रिपुरा
(D) छत्तीसगढ़

उत्तर – (B) उड़ीसा

(21) भारत का सबसे पूर्वी देशांतर कौन सा है?

(A) 97°25′ पूर्वी
(B) 77°6′ पूर्वी
(C) 68°7′ पूर्वी
(D) 77°6′ पूर्वी

उत्तर – (A) 97°25′ पूर्वी

(22) उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएं किस देश को छूती है?

(A) चीन
(B) भूटान
(C) नेपाल
(D) म्यांमार

उत्तर – (C) नेपाल

(23) ग्रीष्मावकाश में आप यदि कवरत्ती जाना चाहते हैं तो किस केंद्र शासित क्षेत्र में जाएंगे?

(A) पुदुचेरी
(B) दमन और दीव
(C) लक्षद्वीप
(D) अंडमान और निकोबार

उत्तर – (C) लक्षद्वीप

(24) भारतीय उपमहाद्वीप में इनमें से कौन शामिल नहीं है?

(A) बांग्लादेश
(B) म्यांमार
(C) भूटान
(D) पाकिस्तान

उत्तर – (B) म्यांमार

NCERT Solution Class 9th भूगोल MCQ in Hindi
Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति
Chapter – 2 भारत का भौतिक स्वरुप
Chapter – 3 अपवाह
Chapter – 4 जलवायु
Chapter – 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Chapter – 6 जनसंख्या
NCERT Solution Class 9th भूगोल Notes in Hindi
Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति
Chapter – 2 भारत का भौतिक स्वरुप
Chapter – 3 अपवाह
Chapter – 4 जलवायु
Chapter – 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Chapter – 6 जनसंख्या
NCERT Solution Class 9th भूगोल Question Answer in Hindi
Chapter – 1 भारत – आकार और स्थिति
Chapter – 2 भारत का भौतिक स्वरुप
Chapter – 3 अपवाह
Chapter – 4 जलवायु
Chapter – 5 प्राकृतिक वनस्पति तथा वन्य प्राणी
Chapter – 6 जनसंख्या

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here