Class 12 Sociology Chapter – 3 सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन (Social institutions: continuity and change) MCQ Question & Answer in hindi

Class 12 Sociology Chapter – 3 सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन (Social institutions: continuity and change)

TextbookNCERT
Class 12th
Subject समाज शास्त्र (1st Book)
Chapter3rd
Chapter Nameसामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन (Social institutions: continuity and change)
CategoryClass 12th समाज शास्त्र (1st Book)
Medium Hindi
SourceLast Doubt

Class 12 Sociology Chapter – 3 सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन (Social institutions: continuity and change)

Chapter – 3

सामाजिक संस्थाएँ निरंतरता एवं परिवर्तन

MCQ

(1) किसने कहा, “जाति एक गतिहीन वर्ग है”?

A. मजुमदार
B. कूले
C. केतकर
D. घुरिये

उत्तर – (A) मजुमदार

(2) कौन एक प्रजननमूलक परिवार की स्थापना के लिए निम्न में से समाज द्वारा मांयता प्राप्त विधि है ?

A. गाँव
B. धर्म
C. विवाह
D. संस्कार

उत्तर – (C) विवाह

(3) वर्गात्मक बंधुता निम्न में से किस नातेदार के साथ प्रयुक्त होती है ?

A. भाभी
B. चाचा
C. मौसा
D. मामा

उत्तर – (B) चाचा

(4) जी०एस० घुरिये द्वारा जाति की कितनी विशेषताओं किया गया ?

A. पाँच
B. छः
C. सात
D. आठ

उत्तर – (B) छः

(5) किसने समूहों को अंतःसमूह एवं बाह्य समूह के रूप में विभाजित किया ? 

A. समनर
B. कुले
C. मिलर
D. टॉनिज

उत्तर – (A) समनर

(6) भारत में वर्तमान कानून के अनुसार लड़के एवं लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु क्या है ?

A. 21 एवं 16 वर्ष
B. 17 एवं 15 वर्ष
C. 21 एवं 18 वर्ष
D. 24 एवं 20 वर्ष

उत्तर – (C) 21 एवं 18 वर्ष

(7) मुस्लिम विवाह में वधू मूल्य को क्या कहा जाता है ?

A. दहेज
B. मेहर
C. नजराना
D. रकम

उत्तर – (B) मेहर

(8) निम्न में किन्होंने बहिर्विवाह की अवधारणा दी है ?

A. मैकलेनन
B. मरडॉक
C. टायलर
D. मार्गन

उत्तर – (A) मैकलेनन

(9) सहकष्टी क्या है ?

A. नातेदारी की रीति
B. विवाह के प्रकार
C. युवा गृह
D. धार्मिक विश्वास

उत्तर – (A) नातेदारी की रीति

(10) रक्त संबंध पर आधारित नातेदारी क्या कहलाता है ?

A. वैवाहिक नातेदारी
B. समरक्त नातेदारी
C. वर्गीकृत नातेदारी
D. विशिष्ट नातेदारी

उत्तर – (B) समरक्त नातेदारी

(11) विधवा पुनर्विवाह अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ?

A. 1856 ई० में
B. 1956 ई० में
C. 1961 ई० में
D. 1975 ई० में

उत्तर – (A) 1856 ई० में

(12) भारत में निम्न में से कौन-सी परिस्थिति तलाक का कारण नहीं है ?

A. क्रूरता
B. यौनिक दोष
C. संतान न होना
D. पारस्परिक समझदारी

उत्तर – (D) पारस्परिक समझदारी

(13) हिंदुओं के विवाह पर निम्न में क्या लागू होता है ?

A. सामाजिक समझौता
B. संस्कार
C. सामाजिक संस्था
D. विचारधारा

उत्तर – (B) संस्कार

(14) कौन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें निम्न हिंदू जाति के लोग उच्च जाति के लोगों के संदर्भ में अपने प्रथाओं का परिवर्तित करते हैं ?

A. संस्कृतिकरण
B. आधुनिकीकरण
C. पश्चिमीकरण
D. धर्मनिरपेक्षीकरण

उत्तर – (A) संस्कृतिकरण

(15) भारतीय ग्रामीण समुदाय में परिवार का कौन-सा प्रकार प्रचलित है ?

A. एकाकी परिवार
B. संयुक्त परिवार
C. मातृसत्तात्मक परिवार
D. मातृस्थानीय परिवार

उत्तर – (B) संयुक्त परिवार

(16) लेवी रेट क्या है ?

A. साली विवाह
B. बहु विवाह
C. देवर विवाह
D. बहुपति विवाह

उत्तर – (C) देवर विवाह

(17) निम्न में कौन विवाह का नियम नहीं हैं ?

A. निकटाभिगमन निषेध
B. बहिर्विवाह
C. अन्तर्विवाह
D. बहुविवाह

उत्तर – (A) निकटाभिगमन निषेध

(18) निम्न में से कौन नातेदारी का प्रकार्य नहीं है ? 

A. विवाह एवं परिवार का निर्धारण
B. प्रस्थिति निर्धारण
C. सामाजिक विघटन का साधन
D. सामाजिक सुरक्षा

उत्तर – (C) सामाजिक विघटन का साधन

(19) सर्वप्रथम किसने प्राथमिक समूह (प्राइमरी ग्रूप) शब्द का प्रयोग किया ?

A. सी०एच० कुले
B. एल०एफ० वार्ड
C. डब्ल्यू० जी० समनर
D. ई०बी० टायलर

उत्तर – (A) सी०एच० कुले

(20) निम्न में से कौन-सा प्रदत्त प्रस्थिति का आधार नहीं है ?

A. जाति
B. नातेदारी
C. शिक्षा
D. लिंग

उत्तर – (C) शिक्षा

(21) निम्न में कौन जाति व्यवस्था की मौलिक विशेषता नहीं है ? 

A. खंडात्मक विभाजन
B. गतिशीलता
C. अंतर्विवाही
D. संस्तरण

उत्तर – (B) गतिशीलता

(22) प्रदत्त और अर्जित के रूप में प्रस्थिति का वर्गीकरण किसने किया है ?

A. रॉबर्ट पार्क
B. हर्बर्ट स्पेंसर
C. लिंटन
D. कार्ल मार्क्स

उत्तर – (C) लिंटन

(23) मरडॉक के अनुसार विवाह का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

A. यौन इच्छा की पूर्ति
B. बच्चों का पालन पोषण
C. आर्थिक सहयोग
D. इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी

(24) निम्न में से कौन जातिवाद का दुष्परिणाम है ? 

A. औद्योगिक प्रतिस्पर्द्धा
B. सामाजिक समस्याओं में वृद्धि
C. जजमानी व्यवस्था
D. नारी शिक्षा

उत्तर – (B) सामाजिक समस्याओं में वृद्धि

(25) “नातेदारी सामाजिक उद्देश्यों के लिए स्वीकृत वंश संबंध है, जो कि सामाजिक संबंधों के परंपरागत संबंधों का आधार है।” उपर्युक्त कथन का संबंध है।

A. रिवर्स
B. जी०डी० माइकेल
C. रैडक्लिफ ब्राउन
D. मरडॉक

उत्तर – (C) रैडक्लिफ ब्राउन