NCERT Solutions for Class 9th English Grammar Tenses
Textbook | NCERT |
Class | Class 9th |
Subject | English |
Chapter | English Grammar |
Chapter Name | Tenses |
Category | Class 9th English Grammar |
Medium | English |
Source | Last Doubt |
NCERT Solutions for Class 9th English Grammar Tenses
English Grammar
Tenses
Tense से क्रिया का कोई रूप अथवा दो या दो से अधिक रूपों के संगठन का बोध होता है, जिसका प्रयोग किसी कार्य – व्यापार के होने का समय दर्शान में होता है। |
* The tense stands for a verb form or series of verb forms used to express a time relation. is reading/ am coming – Present Progressive Tense |
अँगरेजी में Tense के तीन भेद हैं- 1. Present Tense (वर्तमान काल ) |
पुनः प्रत्येक के चार भेद हैं। Present Tense के चारों भेद इस प्रकार हैं- (a) Simple Present Tense/Present Indefinite Tense |
1. SIMPLE PRESENT TENSE [ अभी हम सभी Tenses के सिर्फ Affirmative Sentences की चर्चा करेंगे, Negative और Interrogative Sentences की चर्चा आगे के Chapters में करेंगे ।] इन वाक्यों को देखें— I have a car. (मुझे एक कार है।) इन वाक्यों में आए Verbs—am, is, are, have, has, eats और play Simple Present Form में प्रयुक्त हैं। ऐसे Simple Present Form में प्रयुक्त Verbs को Simple Present Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है — Subject+Verb in Simple Present Form (either singular or plural). Note 1. हिंदी के वाक्यों में जब मुख्य क्रिया के रूप में ‘हूँ, है, हो’ या ‘हैं’ रहता है या ‘धातु + ता हूँ / ती हूँ/ते हैं / ते हो / ती हो/ ता है / ती हैं’ रहता है, तब उन वाक्यों की क्रियाओं का अनुवाद प्राय: Simple Present Tense में होता है। उदाहरण के लिए ऊपर दिए गए वाक्यों को देखें और अनुवाद के लिए इस सारणी को ध्यान में रखें।
Note 2. He के स्थान पर She, It या कोई भी उपयुक्त Singular Subject आ सकता है तथा They के स्थान पर कोई भी उपयुक्त Plural Subject आ सकता है। Note 3. जब Main Verb के रूप में am/is/are/have/has का प्रयोग होता है, तब इसके बाद Noun या कोई अन्य उपयुक्त Complement का आना आवश्यक हो जाता है। जैसे— He is ready. I am a student. I have a pen. Simple Present Tense का प्रयोग – I walk in the morning. (मैं सुबह में टहलता हूँ।) – आदत / स्वभाव 2. इस Tense का प्रयोग स्थायी या सामान्य कार्य-व्यापार, संबंध, अधिकार, निहित गुण इत्यादि का बोध कराने के लिए भी होता है। जैसे— Two and two is four. (दो और दो चार होता है।) ~ स्थायी कार्य-व्यापार Note 1. इस Tense से यह स्पष्ट नहीं होता कि कोई कार्य-व्यापार बोलते समय हो रहा है या नहीं। ऐसे स्पष्टीकरण के लिए Present Progressive Note 2. Tense के concept को और अधिक clear करने के लिए इस chapter के अध्ययन के साथ-साथ Tense पर आधारित अनुवाद भी बनाएँ। इसके |
2. PRESENT PROGRESSIVE TENSE Subject + am / is / are + V-ing. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रिया के अंत में प्रायः ‘रहा हूँ / रही हूँ / रहे हैं / रही हो / रहा है/रही हैं’ रहता है और इसके पहले कोई भूतकालिक समयसूचक शब्द प्रयुक्त नहीं रहता। अनुवाद के लिए कर्ता |
Present Progressive Tense का प्रयोग- 1. इस Tense का प्रयोग तात्कालिक वर्तमान ( immediate present / now) का बोध कराने के लिए होता है, अर्थात् क्रिया वर्तमान समय में बोलते या लिखते वक्त संपन्न हो रही है। जैसे— 2. इस Tense का प्रयोग ऐसे काम के होने या चालू रहने का भी बोध कराने में होता है जो अभी तत्काल नहीं हो रहा है (इसी क्षण अर्थात् बोलते समय), परंतु अभीष्ट समय के आस-पास या इन दिनों हो रहा है। जैसे— He is reading mathematics these days. वह आजकल गणित पढ़ रहा है—बोलते समय नहीं, परंतु आजकल —about this time 3. इस Tense का प्रयोग भविष्य में होनेवाले कार्यक्रम/निर्णय/ पूर्वनिर्धारित योजना तथा कार्य करने के इरादे या संभावना को भी व्यक्त करने में होता है। जैसे- |
3. PRESENT PERFECT TENSE इन वाक्यों में आए Verbs ‘have eaten, have played, have done’ और has risen’ Verb Form have/has + Past Participle of the Main Verb है। ऐसे Verb Form में प्रयुक्त Verbs को Present Perfect Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है – Subject + have / has + V3. Note: हिंदी के वाक्यों में इस Tense की क्रियाओं के अंत में ‘चुका हूँ। चुकी हूँ/ चुके हैं / चुके हो/ चुका है / चुकी है’ अथवा ‘या हूँ / ई हूँ / ए हैं / ए हो / या है / ई है’ रहता है। अँगरेजी अनुवाद में Subject के बाद have/has दिया जाता है और उसके बाद क्रिया का Past Participle Form
Present Perfect Tense का प्रयोग : इस Tense का प्रयोग मुख्यतः ऐसे कार्य-व्यापार का बोध कराने के लिए होता है जो भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव या संबंध वर्तमान समय से है। जैसे— (a) I have eaten. (मैंने खा लिया है।) खाने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है— पेट भरा हुआ है और अभी खाने की इच्छा नहीं है । (b) He has broken his leg. (उसने अपनी टाँग तोड़ ली है।) टाँग टूटने का काम भूतकाल में समाप्त हो गया, परंतु उसका प्रभाव अभी भी मौजूद है और उस घटना का संबंध वर्तमान से है- -उसकी टाँग अभी भी टूटी हुई है और अभी भी वह चलने की स्थिति में नहीं है।) |
4. PRESENT PERFECT CONTINUOUS TENSE इन वाक्यों को देखें—I have been reading for two hours. (मैं दो घंटों से पढ़ रहा हूँ।) She has been sleeping since 9 o’clock. (वह नौ बजे से सो रही है।) It has been raining since morning. (सुबह से वर्षा हो रही है।) The boys have been playing. (लड़के खेलते रहे हैं।) She has been living here for ten years. (वह दस वर्षों से यहाँ रह रही है।) इन वाक्यों में आए Verbs – have been reading, has been sleep-ing, has been raining, have been playing 3 has been living Verb Form have been / has been + Present Participle है। ऐसे Verb Form को Present Perfect Continuous Tense में होना समझा जाता है। इस Tense के वाक्यों में Subject + Verb की बनावट होती है— Subject + have been/has been + V-ing.
Note: जब हिंदी क्रियाओं के अंत में ‘रहा हूँ/ रही हूँ/ रही हैं/ रहे हैं/ हे हो/ रही हो/ रहा है/ रही है’ रहता है और इनके पहले भूतकालिक समयसूचक शब्द (जैसे—एक घंटे से, दो घंटों से, दो वर्षों से, सुबह से, 9 बजे से इत्यादि) रहता है, तब इन क्रियाओं का अनुवाद Present Perfect Continuous Tense में होता है। जब भूतकालिक समयसूचक शब्द का प्रयोग नहीं रहता है, तब क्रिया के अंत में ‘ता रहा हूँ/ती रही हूँ/ता रहा है/ती रही है/ ते रहे हैं/ ते रहे हो / ती रही हो’ रहता है। उदाहरण के लिए पिछले पृष्ठ पर दिए गए वाक्यों को देखें। |
CBSE/NCERT Solution Class 9th English grammar with Answer
- Unit 1 Verb Forms
- Integrated Grammar Practice 1
- Unit 2 Determiners
- Integrated Grammar Practice 2
- Unit 3 Future Time Reference
- Integrated Grammar Practice 3
- Unit 4 Modals
- Integrated Grammar Practice 4
- Unit 5 Connectors
- Integrated Grammar Practice 5
- Unit 6 The Passive
- Integrated Grammar Practice 6
- Unit 7 Reported Speech
- Integrated Grammar Practice 7
- Unit 8 Prepositions
- (Composition-I) Diary Entry
- (Composition-I) Articles
- (Composition-II) Story Writing
- Tenses
- Modals
- Active and Passive Voice
- Subject-Verb Concord
- Direct and Indirect Speech
- Clauses
- Determiners
- Prepositions
- Gap Filling
- Editing Task
- Omission
- Sentence Reordering & Sentence Transformation