NCERT Solutions Class 9th Hindi Grammar विज्ञापन लेखन

NCERT Solutions Class 9th Hindi Grammar विज्ञापन लेखन

TextbookNCERT
Class Class 9th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण  (Grammar)
Grammar Nameविज्ञापन लेखन
CategoryClass 9th  Hindi हिन्दी व्याकरण वा प्रश्न अभ्यास 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 9th Hindi Grammar विज्ञापन लेखन विज्ञापन कितने प्रकार के होते हैं ? हिंदी में विज्ञापन कैसे लिखा जाता है? छात्रों के लिए विज्ञापन कैसे लिखें? विज्ञापन कैसे शुरू करें? एक अच्छा विज्ञापन सारांश कैसे लिखें? पहला विज्ञापन कब था? विज्ञापन के लिए सबसे महत्वपूर्ण क्या है? विज्ञापनों की आलोचना कैसे करें? वर्तमान में विज्ञापन क्या है? विज्ञापन हानिकारक क्यों है? एक अच्छे विज्ञापन में क्या होना चाहिए? एक अच्छे विज्ञापन में क्या होना चाहिए? विज्ञापन का पूरा नाम क्या है? विज्ञापन का लक्ष्य क्या है? विज्ञापन के लक्ष्य क्या हैं? विज्ञापन के गुण कौनसे है? विज्ञापन की भाषा क्या है? भाषा विज्ञापन क्या है? विज्ञापन के जनक कौन है? विज्ञापन की शुरुआत कब हुई? विज्ञापन कब शुरू हुआ? भारत में पहला विज्ञापन कौन सा है? आदि के बारे में पढ़ेंगे और जानने के साथ हम NCERT Solutions Class 9th Hindi Grammar विज्ञापन लेखन व्याकरण करेंगे।

NCERT Solutions Class 9th Hindi Grammar विज्ञापन लेखन

हिन्दी व्याकरण

विज्ञापन लेखन

विज्ञापन लेखन- विज्ञापन शब्द की रचना ‘ज्ञापन’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग लगाने से हुई है, जिसका शाब्दिक अर्थ है-विशेष जानकारी देना। अर्थात किसी वस्तु की बिक्री बढ़ाने के लिए उस वस्तु के गुणों का प्रचार-प्रसार करना ही विज्ञापन कहलाता है। विज्ञापन का उद्देश्य होता है-उत्पादक द्वारा अपनी वस्तुएँ खरीदने के लिए लोगों को आकर्षित और लालायित करना तथा उन्हें बेचकर मोटा मुनाफ़ा कमाना। आज जिधर भी देखो, विज्ञापन किसी न किसी वस्तु का गुणगान करते नज़र आते हैं। टेलीविजन के चैनेल, समाचार पत्र-पत्रिकाएँ, होर्डिंग्स, साइन बोर्ड, बस स्टैंड, दीवारें मेट्रो, बस तथा वाहनों की दीवारें आदि पर विज्ञापन दिखाई देते हैं।

अब फ़िल्मों के बीचबीच में इतने विज्ञापन आने लगे हैं कि पता ही नहीं लगता कि हम विज्ञापन देख रहे हैं या फ़िल्म। इनके अलावा कुछ विज्ञापन सरकारी एजेंसियों द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रसारित किए जाते हैं। राष्ट्रीय एकता, जनसंख्या वृद्धि रोकने संबंधी, रोगों से बचाव, मद्यपान न करने संबंधी तथा समय-समय पर मच्छर-मलेरिया रोकने संबंधी विज्ञापन इसी कोटि में आते हैं।

विज्ञापन-लेखन करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

• कम से कम शब्दों में विज्ञापन होना चाहिए।
• शब्दों में गागर में सागर भरने की क्षमता होनी चाहिए।
• भाषा सरस, रोचक तथा प्रभावपूर्ण होनी चाहिए।
• विज्ञापन की भाषा काव्यात्मक हो तो बेहतर रहता है।
• विज्ञापन की भाषा में मुहावरे तथा सूक्तियों का प्रयोग होने से भाषा साधारण लोगों की समझ में भी आ जाती है।
• रंगीन, आकर्षक एवं बड़े चित्र को जगह अवश्य देनी चाहिए।
• प्रस्तुतीकरण सबसे अलग एवं नवीन हो।
• उपभोक्ताओं को आकर्षित करने वाले शब्दों का प्रयोग करना चाहिए।

विज्ञापन-लेखन के कुछ उदाहरण-

1. विराट मोबाइल फ़ोन बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

2. ‘प्लाजा’ कार कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिएं।

3. ‘मोहित’ बैग बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

4. ‘ज्योति घड़ी’ बनाने वाली कंपनी के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

5. ‘रॉयल टेलीविज़न’ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

6. ‘उत्सव’ छाता बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

7. ‘शीतल’ ए.सी. कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

8. ‘सुविधा’ वाशिंग मशीन बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। आधी आबादी को आराम पहुँचाने सुविधा वाशिंग मशीन आ गई है।

9. ‘चित्रा’ पेंसिल बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

10. ‘शक्ति प्राश’ नामक फूड सप्लीमेंट बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए।

11. ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी ‘सूमो’ के लिए ट्रैक्टर की विशेषताएँ बताते हुए विज्ञापन तैयार कीजिए।

12. ‘विद्यार्थीप्राश’ बनाने वाली कंपनी के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। क्या आपका बच्चा पढ़ाई में कमज़ोर है ? क्या वह पढ़ाई में पिछड़

13. ‘गणित’ विषय के लिए होमट्यूशन पढ़ाने वाली संस्था ‘मल्होत्रा ट्यूटोरियल्स’ के लिए विज्ञापन तैयार कीजिए। समाधान है।

14. आप अपना मकान बेचना चाहते हैं। उसके मूल्य एवं अन्य खूबियों का उल्लेख करते हुए एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

15. ‘सुमन’ साड़ियों की बिक्री बढ़ाने हेतु एक विज्ञापन तैयार कीजिए।

NCERT Solution Class 9th Hindi Grammar Vyakaran All Chapters
उपसर्ग
प्रत्यय
समास
वाक्य-भेद (अर्थ की दृष्टी से)
अलंकार
चित्र-वर्णन
अनुस्वार एवं अनुनासिक
नुक्ता
उपसर्ग-प्रत्यय
संधि
विराम-चिह्न
अपठित गद्यांश
अपठित काव्यांश
अनुच्छेद लेखन
पत्र लेखन – 1
पत्र लेखन – 2
निबंध लेखन
संवाद लेखन – 1
संवाद लेखन – 2
विज्ञापन लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here