NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 दहन और ज्वाला (Combustion and Flame) Question & Answer in Hindi

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 दहन और ज्वाला (Combustion and Flame)

TextbookNCERT
Class 8th
Subject Science
Chapter4th
Chapter Nameदहन और ज्वाला (Combustion and Flame)
CategoryClass 8th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 दहन और ज्वाला (Combustion and Flame) Question & Answer in Hindi जिसमे हम दहन और ज्वाला का मतलब क्या होता है?, दहन और ज्वाला में क्या अंतर है?, ज्वाला कितने प्रकार की होती है?, दहन वर्ग 8 क्या है?, ज्वाला का अर्थ क्या होता है?, ज्वाला नाम का अर्थ क्या होता है?, जलने पर ज्वाला क्यों उत्पन्न होती है?, दहन के क्या कार्य हैं?, दहन किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?, ज्वाला क्या है उदाहरण दीजिए?, ज्वाला का निर्माण कैसे होता है? इतियादी के बारे विस्तार से पढेंगें।

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 दहन और ज्वाला (Combustion and Flame)

Chapter – 4

दहन और ज्वाला

प्रश्न उतर

पाठ्य-पुस्तक के प्रश्न अभ्यास

प्रश्न 1. दहन की परिस्थितियों की सूची बनाइए।

उत्तर – दहन के लिए आवश्यक परिस्थितियाँ-दहन उत्पन्न करने के लिए तीन आवश्यकताएँ हैं

(I) ऑक्सीजन की उपस्थिति
(ii) दाहन पदार्थ की उपस्थिति
(iii) पदार्थ का निम्न ज्वलन ताप

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) लकड़ी और कोयला जलने से वायु का ………… होता है।
उत्तर –
प्रदूषण

(ख) घरों में काम आने वाला एक द्रव ईंधन ………… है।
उत्तर –
मिट्टी का तेल

(ग) जलना प्रारंभ होने से पहले ईंधन को उसके ………… तक गर्म करना आवश्यक है।
उत्तर –
ज्वलन-ताप

(घ) तेल द्वारा उत्पन्न आग को ………… द्वारा नियंत्रित नहीं किया जा सकता।
उत्तर –
पानी

प्रश्न 3. समझाइए कि मोटर वाहनों में सीएनजी के उपयोग से हमारे शहरों का प्रदूषण किस प्रकार कम हुआ है ?
उत्तर –
सीएनजी एक साफ गैसीय ईंधन है। इसका वायु में पूर्ण दहन होता है जिससे यह कोई हानिकारक गैसें उत्पन्न नहीं करता। इसलिए सीएनजी के उपयोग से शहरों में प्रदूषण कम हुआ है

प्रश्न 4. ईंधन के रूप से एलपीजी और लकड़ी की तुलना कीजिए।
उत्तर –
एलपीजी एक द्रवित पेट्रोलियम गैस है। इसका ऊष्मीय मान 50 KJ/G है। यह साफ और स्वच्छ ईंधन है। यह धुआं रहित ज्वाला से जलता है और कोई हानिकारक गैस उत्पन्न नहीं करता जबकि लकड़ी का ऊष्मीय मान 17 KJ/G है। यह जलने पर धुआँ और हानिकारक गैसें उत्पन्न करती है। इसलिए एल० पी० जी० एक बेहतर ईंधन है

प्रश्न 5. कारण बताइए –

(क) विद्युत् उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु जल का उपयोग नहीं किया जाता
(ख) एलपीजी लकड़ी से अच्छा घरेलू ईंधन है
(ग) कागज़ स्वयं सरलता से आग पकड़ लेता है जबकि ऐलुमीनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज़ का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता


उत्तर –

(क) विद्युत् उपकरण से संबद्ध आग पर नियंत्रण पाने हेतु उस पदार्थ का उपयोग नहीं कर सकते, जो विद्युत् को सुचालक हो इससे जान जाने का खतरा हो सकता है। जल विद्युत् का सुचालक है, इसलिए यह आग बुझाने हेतु उपयोग में नहीं लाया जा सकता। इस उद्देश्य के लिए कार्बन टेट्राक्लोराइड उपयोग में लाया जाता है

(ख) देखो प्रश्न 4 (अभ्यास)

(ग) ऐलुमिनियम पाइप के चारों ओर लपेटा गया कागज़ का टुकड़ा आग नहीं पकड़ता, क्योंकि ऊष्मा ऐलुमिनियम में स्थानांतरण हो जाती है और कागज का ज्वलन ताप नहीं पहुँच पाता है

प्रश्न 6. मोमबत्ती की ज्वाला का चिनित चित्र बनाइए।
उत्तर –

प्रश्न 7. ईधन से ऊष्मीय मान को किस मात्रक द्वारा प्रदर्शित किया जाता है ?
उत्तर –
किलोजूल प्रति किलोग्राम (KJ/Kg)

प्रश्न 8. समझाइए कि CO2 किस प्रकार आग को नियंत्रित करती है ?
उत्तर –
CO2 गैस वायु से भारी होती है। इसलिए यह जलती हुई आग के इर्द-गिर्द एक आवरण बना लेती है इस आवरण के बनने से ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पाती कट जाता है और आग जलना बंद कर देती है और नियंत्रित हो जाती है

प्रश्न 9. हरी पत्तियों के ढेर को जलाना कठिन होता है, परंतु सूखी पत्तियों में आग आसानी से लग जाती है, समझाइए।
उत्तर –
हरी पत्तियों में नमी की मात्रा बहुत अधिक होती है और हरी पत्तियों के ढेर में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है परंतु सूखी पत्तियों में नमी की मात्रा कम होती है और सूखी पत्तियों के ढेर में ऑक्सीजन की मात्रा अधिक होती है इसलिए सूखी पत्तियों के ढेर को आग आसानी से लग जाती है

प्रश्न 10. सोने और चाँदी को पिघलाने के लिए स्वर्णकार ज्वाला के किस क्षेत्र का उपयोग करते हैं और क्यों?
उत्तर –
स्वर्णकार ज्वाला के सबसे ऊपरी, अदीप्त, नीले क्षेत्र का उपयोग सोने और चांदी को पिघलाने के लिए करते हैं क्योंकि यह ज्वाला का सबसे अधिक गर्म क्षेत्र होता है

प्रश्न 11. एक प्रयोग में 4.5 Kg ईंधन का पूर्णतया दहन किया गया। उत्पन्न ऊष्मा का माप 1,80,000 KJ था। ईंधन का ऊष्मीय मान परिकलित कीजिए।
उत्तर –
उष्मीय मान = ऊष्मा का माप / प्रयोग होने वाले ईंधन का भार
उष्मीय मान = 180,000 / 4.5 = 40,000 KJ / Kg

प्रश्न 12. क्या जंग लगने के प्रक्रम को दहन कहा जा सकता है ? विवेचना कीजिए।
उत्तर –
दहन वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमे पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया करता है और ऊष्मा या प्रकाश के रूप में ऊर्जा देता है। जंग लग्न एक बहुत धीमी प्रक्रिया है जो हवा और नमी की उपस्थिति में होती है। यह प्रक्रिया किसी तरह की ऊष्मा या प्रकाश नहीं देती। यह धीमी प्रक्रिया है। इसलिए जंग लगने के प्रक्रम को दहन नहीं कहा जा सकता।

प्रश्न 13. आबिदा और रमेश ने एक प्रयोग किया जिसमें बीकर में रखे जल को गर्म किया गया। आबिदा ने बीकर को मोमबत्ती ज्वाला के पीले भाग के पास रखा। रमेश ने बीकर को ज्वाला के सबसे बाहरी भाग के पास रखा। किसका पानी कम समय में गर्म हो जाएगा ?
उत्तर –
रमेश का पानी कम समय में गर्म हो जाएगा, क्योंकि ज्वाला का सबसे बाहरी भाग सबसे अधिक गर्म होता है

NCERT Solution Class 8th  Science All Chapters Question Answer in Hindi
Chapter – 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध
Chapter – 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु
Chapter – 3 कोयला और पेट्रोलियम
Chapter – 4 दहन एवं ज्वाला
Chapter – 5 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
Chapter – 6 जंतुओं में जनन
Chapter – 7 किशोरावस्था की ओर
Chapter – 8 बल तथा दाब
Chapter – 9 घर्षण
Chapter – 10 ध्वनि
Chapter – 11 विद्युत धारा के रासानिक प्रभाव
Chapter – 12 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
Chapter – 13 प्रकाश
NCERT Solution Class 8th  Science All Chapters MCQ in Hindi
Chapter – 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध
Chapter – 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु
Chapter – 3 कोयला और पेट्रोलियम
Chapter – 4 दहन एवं ज्वाला
Chapter – 5 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
Chapter – 6 जंतुओं में जनन
Chapter – 7 किशोरावस्था की ओर
Chapter – 8 बल तथा दाब
Chapter – 9 घर्षण
Chapter – 10 ध्वनि
Chapter – 11 विद्युत धारा के रासानिक प्रभाव
Chapter – 12 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
Chapter – 13 प्रकाश
NCERT Solution Class 8th  Science All Chapters Notes in Hindi
Chapter – 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध
Chapter – 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु
Chapter – 3 कोयला और पेट्रोलियम
Chapter – 4 दहन एवं ज्वाला
Chapter – 5 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
Chapter – 6 जंतुओं में जनन
Chapter – 7 किशोरावस्था की ओर
Chapter – 8 बल तथा दाब
Chapter – 9 घर्षण
Chapter – 10 ध्वनि
Chapter – 11 विद्युत धारा के रासानिक प्रभाव
Chapter – 12 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
Chapter – 13 प्रकाश

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here