अनजान धब्बा छुड़ाने की विधि लिखो।

अनजान धब्बा छुड़ाने की विधि लिखो।

उत्तर – दाग-धब्बे हटाने की तकनीकें (Techniques of Stain Removal)

(a) खुरचना (Scraping) – खुरचने द्वारा उन धब्बों को हटाया जाता है जो कपड़े की सतह पर जम जाते है। ऐसे जमे हुए धब्बों को भोथरे चाकू (blunt nife) द्वारा हल्के से खुरचकर और फिर झाड़कर साफ कर दिया जाता है।

(b) डुबोना (Dipping) – दाग-धब्बे हटाने की इस तकनीक में कपर्ड़े के दाग-धब्बे वाले हिस्से को कपड़ों की प्रकृति के अनुरूप लिए गए अभिकर्मक में डुबोया जाता है तथा फिर उसे रगड़ा जाता है।

(c) स्पंज से साफ करना (Sponging) – इस तकनीक में कपड़े के दाग-धब्बे वाले भाग को एक समतल सतह पर ब्लोटिंग पेपर के ऊपर फैलाकर रखा जाता है, फिर दाग-धब्बों वाले भाग पर स्पंज की सहायता से अभिकर्मक लगाया जाता है। कुछ देर में दाग-धब्बे वाले भाग के नीचे रखा ब्लॉटिंग पेपर अभिकर्मक सहित दाग-धब्बों को सोख लेता है।

(d) ड्रॉपर विधि (Drop Method) – दाग-धब्बे हटाने की इस विधि में दाग-धब्बे लगे कपड़े को एक कटोरे पर फेला दिया जाता है, फिर उस दाग-धब्बे पर ड्रॉपर की सहायता से बूंद-बूंद करके अभिकर्मक डाला जाता है। कुछ देर में अभिकर्मक कपड़े से होता हुआ कटोरे में एकत्रित हो जाता है और दाग-धब्बे वाले हिस्से को पानी से धो दिया जाता है।

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here