स्कर्ट व टॉप की एक पोशाक में दबाव और लय लाने के लिए प्रत्येक के चार-चार तरीके प्रस्तुत कीजिए।
उत्तर –
प्रत्येक परिधान में कोई न कोई हिस्सा ऐसा होता है, जिस पर दृष्टि सबसे पहले तथा बार-बार जाती है। इस हिस्से को दबाव का बिंदु कहते हैं। दबाव द्वारा शरीर की बनावट के गुणों को उभारा तथा अवगुणों को दबाया जा सकता है।
(a) यदि किसी लड़की का चेहरा सुंदर है तो केंद्र बिंदु गर्दन के पास होना चाहिए।
(b) यदि लड़की की कमर पतली है तो केंद्र बिंदु कमर के पास होना चाहिए।
(c) परिधान में दबाव लाने के लिए गले व योक पर सुन्दर शीशे लगाए जा सकते हैं।
(d) शारीरिक आकार को छोटा या बड़ा दिखाने के लिए उस हिस्से पर गहरे अथवा हल्के रंगों का प्रयोग किया जा सकता है।
लय लाने के चार तरीके
(a) दोहराना – फ्रॉक में गले पर बाजू पर और घेरे पर लेस का बार-बार उपयोग करके लय लाई जा सकती है।
(b) विकिरण – फ्रॉक में चुन्नट डालकर विकिरण द्वारा लय लाई जा सकती है।
(c) विपरीत – फ्रॉक की बाजुओं पर पैचवर्क करके या फ्रॉक के दोनों तरफ (विपरीत) में जेब लगाकर लय लाई जा सकती है।
(d) आकार को धीरे-धीरे बढ़ाना या घटाना – फ्रॉक में इस प्रकार की लय लाने के लिए आकार, रेखा रंग या कढ़ाई को धीरे-धीरे बढ़ाकर या धीरे-धीरे घटाकर लय प्राप्त की जा सकती है।
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |