वर्तमान युग में प्रत्येक उपभोक्ता को एक सतर्क एवं सावधान उपभोक्ता बने रहने की अत्यन्त आवश्यकता क्यों है?

वर्तमान युग में प्रत्येक उपभोक्ता को एक सतर्क एवं सावधान उपभोक्ता बने रहने की अत्यन्त आवश्यकता क्यों है?

उत्तर –

आज ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’ तेजी से ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था’ में परिवर्तित हो रही है। ऐसी परिस्थिति में हर भारतीय उपभोक्ता को अपने नजरिए को भी वैश्विक रूप देने की आवश्यकता हैं। एक उपभोक्ता के रूप में हम किसी भी वैश्विक / मल्टीनेशनल उत्पादक या सेवा प्रदाता द्वारा शोषण या धोखाधड़ी किए जाने पर महज मूकदर्शक नहीं बने रह सकते।

एक उपभोक्ता के अधिकारों की रक्षा एवं कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को मिलकर एक प्रगतिशील बल के रूप में उभरना होगा। एक संगठित बल के रूप में स्थापित होने के लिए उपभोक्ताओं को सबसे पहले नए आर्थिक तंत्र और व्यक्तियों के एक-दूसरे के साथ, व्यवसाय और सरकार के साथ परस्पर संबंधों को समझना होगा। आज के युग में हर उपभोक्ता के लिए सतर्क, जागरूक और पूरी जानकारी रखने वाला उपभोक्ता बनना आवश्यक है।

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here