विकास पत्रिकारिता को संक्षेप में समझाइए।
उत्तर –
विकास पत्रकारिता अपेक्षाकृत एक नई संकल्पना (concept) है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जो विकास से संबंधित हैं। सरल शब्दों में कहें तो- समाचार-पत्रों में विकास संबंधित लेखों एवं खबरों को प्रमुखता से छापना ही बिकास पत्रकारिता है।
आजादी से पहले केवल उन्हीं विषयों एवं खबरों को अखबारों में छापा जाता था जो उपनिवेशी शासक चाहते थे। जैसे कि- संपर्ष, लड़ाई, गड़े. युदध, हत्याएँ आदि। परतु स्वंत्रता के पश्चात् भारत में कई क्षेत्रों में तेजी से विकास की शुरूआत हुई। पत्रकार एवं लेखक, लोगों को इन्ही विकासात्मक कार्यों के बारे में बताना चाहते थे, और यहीं से विकास पत्रकारिता की शुरूआत हुई। आजकल विकास पत्रकारिता से जुड़ पत्रकार ऐसे लोगो एवं संस्थाओं के विपय में लिखते या बताते हैं जिन्होंने नई प्रौद्योगिकी एवं विधियों का प्रयोग कर समाज को उन्नति में योगदान दिया है। इसके अतिरिक्त वह नई विकासात्मक परियोजनाओं तथा प्रक्रियाओं के विषय में भी लिख रह हिनसे आने वाले समय में समाज का भला होने को उम्मीद जताई जा रही हों।