बृद्धजनों के संदर्भ में कुछ सरोकार क्या है?
उत्तर – वृद्धजनों के संदर्भ में कुछ प्रमुख सरोकार निम्न है-
(a) स्वास्थ्य – आयु बढ़ने के अनुरूप वृद्धजन कम शारीरिक शक्ति और रोग-प्रतिरोधक क्षमता में कमी के कारण रोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होते है। आयु बढ़ने के कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियों के अतिरिक्त कई प्रकार की अक्षमताएँ भी होने लगती है। जैसे कि- दृष्टि कमजोर होना या मोतियाबिंद के कारण अंधापन, तंत्रिका विकार के कारण बहरापन, गठिया के कारण चलने फिरने में परेशानी और अपनी देखभाल कर पाने में अक्षमता आदि वृद्धावस्था के दौरान होने वाली सामान्य समस्याएँ हैं।
(b) अकेलापन – वृद्धावस्था के दौरान कई बार बच्चों के विवाह के कारण या आजीविका कमाने के लिए परिवार से बाहर चले जाने के कारण वृद्धजन अकेलेपन की पीड़ा झेलते हैं। कई बुजुर्ग अकेलेपन, पृथक्करण और दूसरों पर बोझ बन जाने की भावना का भी अनुभव करते हैं।
(c) दूसरों पर निर्भरता – बहुत से वृद्धजन आर्थिक रूप से अपने बच्चों पर निर्भर रहते हैं, जिसकी वजह से वे कई बार तनाव महसूस कर सकते हैं।
(d) उपेक्षित – पारंपरिक पारिवारिक ढाँचे में बिखराव होने के साथ ही पारंपरिक मूल्यों में भी परिवर्तन हो रहे हैं। जिसके कारण वृद्धजन स्वयं को उपेक्षित तथा बेकार महसूस करते है।
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |