व्यापार के विभिन्न स्तरों का वर्णन कीजिए।
उत्तर –
(a) खुदरा स्तर पर व्यापार – वर्तमान समय के फैशन उद्योग में खुदरा स्तर (retail level) पर फैशन व्यापार बहुत तेजी से उभर रहा हैं। इस स्तर पर व्यापार में डिजाइनर द्वारा बनाया गया उत्पाद उसके यहाँ से सीधा खुदरा दुकानों अथवा शोरूम में भेज दिया जाता है और फिर वहाँ से वह उत्पाद ग्राहकों के हाथों में पहुँचता है। इस प्रकार के व्यापार में केवल दो पक्ष (दुकानदार तथा डिजाइनर) आपस में व्यापारिक लेन-देन करते है।
(b) क्रय एजेंसी स्तर पर व्यापार – क्रय एजेंसी मुख्य रूप से वस्तुओं के क्रय के लिए परामर्श देती है, सरल शब्दों में कहें तो-क्रय एजेंसी अपने ग्राहकों के लिए सामान उपलब्ध कराने के कार्यालय के रूप में काम करती है। क्रय एजेंसियों के माध्यम से खरीदना सबसे अधिक निर्यातकों के लिए लाभदायक रहता है, क्योंकि यह लागत और समय की पर्याप्त बचत करती है।
(c) निर्यात उद्यम स्तर पर व्यापार – किसी भी निर्यात उद्यम में मुख्य रूप से दो प्रकार के व्यापारी होते हैं- पहला क्रय एजेंट (buying merchandiser) तथा दूसरा उत्पादक व्यापारी (production merchandiser)। इनमें से क्रय एजेंट, आयातक और निर्यातक (importer and exporter) के बीच कड़ी (link) का कार्य करते हैं तथा यह सुनिश्चित करते है कि तैयार किया जा रहा उत्पाद निर्यातक द्वारा दिए गए निर्देशों तथा मानकों के अनुरूप हो। जबकि उत्पादक व्यापारी, कच्चे माल के सप्लायरों और तैयार माल के उत्पादक के बीच कड़ी का कार्य करते है तथा यह सुनिश्चित करते है कि आर्डर समय पर तैयार हो तथा खरीददार को आवश्यकताओं के अनुरूप हो।
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |