निम्नलिखित शब्दों को समझाइए-
(a) गुणवत्ता की कार्य-जीवन (b) जीवन-कौशल
उत्तर –
(a) कार्य-जीवन की गुणवत्ता – जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में किसी भी कार्य के दौरान गुणवत्ता का घटक अत्यंत महत्त्वपूर्ण है कार्य की गुणवत्ता, कार्य तथा स्थान की गुणवत्ता से सीधे प्रभावित होती है। इसलिए बहुत-सी कम्पनियाँ अपने कर्मचारियों की भावनात्मक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं पर अत्यधिक बल देती है उदाहरण के लिए, वार्षिक परिवार उत्सव मनाना, अनेक छोटे कार्यों के सम्पादन पर प्रोत्साहन के तोहफे तथा अवार्ड देना, कर्मचारियों को पिकनिक पर ले जाना, समय-समय पर लंच एवं डिनर के लिए ले जाना आदि।
(b) जीवन-कौशल – जीवन-कौशल वे क्षमताएँ है जिन्हें व्यक्ति अनुकूल और सकारात्मक व्यवहार के लिए विकसित करता है तथा जो व्यक्ति को जीवन की दैनिक आवश्यकताओं और चुनौतियों से प्रभावशाली तरीके से निपटने के योग्य बनाती है। जीवन-कौशल व्यक्ति को जीवन की दैनिक तनावों और चुनौतियों से निपटने में सहायता करते है।
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |