निम्नलिखित शब्दों को संक्षेप में समझाइए-

निम्नलिखित शब्दों को संक्षेप में समझाइए-

(a) जीवन-स्तर (b) जीवन की गुणवत्ता

उत्तर –

(a) जीवन-स्तर – “जीवन-स्तर” का तात्पर्य किसी व्यक्ति के पास उपलब्ध धन-दौलत, सुविधाओं के स्तर तथा भौतिक साधनों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता से है।

यह वह सुगमता है जिसके द्वारा लोग अपनी विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते है। जीवन के आर्थिक स्तर का संबंध उन भौतिक परिस्थितियों से है जिनमें लोग रहते है, उन सामग्रियों और सेवाओं से हैं, जिनका वह उपयोग करते है और उन आर्थिक स्रोतों से है जहाँ तक उनकी पहुँच है। पर्याप्त तथा पौष्टिक भोजन, वस्त्र तथा आवास एक बेहतर जीवन जीने के लिए मुख्य तथा मूलभूत आवश्यकताएँ है।

(b) जीवन की गुणवत्ता – ‘जीवन की गुणवत्ता’ के मूल्यांकन के लिए केवल भौतिक साधनों की उपलब्धता को ही आधार नहीं माना जाता है, बल्कि इसके लिए मानव जीवन विभिन्न अमूर्त पहलुओं को भी शामिल किया जाता है। जैसे कि- अवकाश, सुरक्षा, सांस्कृतिक स्रोत, सामाजिक जीवन, भौतिक स्वास्थ्य, पर्यावरणीय गुणवत्ता इत्यादि।

जीवन की गुणवत्ता को मापने के लिए निम्न कारक उपयोग में लाए जाते हैं-

· दासता तथा उत्पीड़न से स्वतंत्रता।
· समान कानूनी सुरक्षा।
· जेंडर, जाति, भाषा, धर्म, राजनीतिक, विचारधारा, राष्ट्रीयता, सामाजिक-आर्थिक स्तर इत्यादि पर विचार किए बगैर समान व्यवहार का अधिकार।