अर्थपूर्ण कार्य से आप क्या समझते है?

अर्थपूर्ण कार्य से आप क्या समझते है?

उत्तर –

ऐसा कोई भी कार्य जो समाज के लिए उपयोगी हो तथा जिसे पूरी जिम्मेदारी के साथ किया जाए और जिसे करने में आनंद तथा मानसिक संतुष्टि प्राप्त हो, अर्थपूर्ण कार्य कहलाता है। अर्थपूर्ण कार्य, व्यक्ति को अपने कौशलों के प्रयोग द्वारा समस्या समाधान की उसकी योग्यता तथा सृजनात्मकता (problem solving ability and creativity) के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करते है।) आदर्श रूप से अर्थपूर्ण कार्य ऐसे वातावरण में संपादित किए जाने चाहिए जिससे व्यक्ति के सामाजिक संबंध विकसित हो सकें और साथ-ही-साथ व्यक्ति को सामाजिक मान्यता/सम्मान तथा लाभ भी प्रदान करें।

जब किए गए किसी भी अर्थपूर्ण कार्य का परिणाम सकारात्मक हो, तो वह व्यक्ति के व्यक्तिगत विकास में सकारात्मक योगदान देता है अर्थात् सफल अर्थपूर्ण कार्य व्यक्ति में आत्मविश्वास तथा स्व-महत्त्व की भावना जागृत करता है और इससे व्यक्ति को अपनी वास्तविक क्षमता का बोध भी होता है। सभी प्रकार के अर्थपूर्ण कार्य किसी-न-किसी रूप में व्यक्ति के जीवन को और उसके आसपास की सामाजिक परिस्थितियों को सुधारने के अवसर प्रदान करते है।