NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar लिंग (gender)

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar लिंग (gender)

TextbookNCERT
Class Class 7th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण (Grammar)
Grammar Name लिंग (gender)
CategoryClass 7th  Hindi हिन्दी व्याकरण 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar लिंग (gender) जिसमे हम लिंग पुल्लिंग शब्द क्या होता है? पुल्लिंग कैसे पहचाने? स्त्रीलिंग और पुल्लिंग क्या है? गाय का पुल्लिंग शब्द क्या है? स्त्रीलिंग शब्द कौन कौन से है? स्त्रीलिंग कैसे लिखते हैं? लिंग के 4 प्रकार कौन से हैं? लिंग के उदाहरण क्या हैं? स्त्रीलिंग की पहचान क्या है? तत्व क्या है?,

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar लिंग (gender)

हिन्दी व्याकरण

लिंग

तत्व किसे कहते – जो शब्द संज्ञा में विकार या परिवर्तन लाते हैं, वे विकारी तत्व कहलाते हैं। लिंग, वचन तथा कारक के कारण संज्ञा का रूप बदल जाता है।

लिंग किसे और कितने भेद होते – शब्द के जिस रूप से स्त्री या पुरुष जाति का बोध हो, वह लिंग कहलाता है। स्त्री तथा पुरुष जाति का बोध कराने के आधार पर लिंग के दो भेद हैं

1. पुल्लिंग
2. स्त्रीलिंग

1. पुल्लिंग किसे कहते- पुरुष जाति को बोध कराने वाले शब्द पुल्लिंग कहलाते है उदाहरण – पिता, नौकर, घोड़ा, स्टेशन, अखबार, पेड़ आदि।

2. स्त्रीलिंग किसे कहते – स्त्री जाति का बोध कराने वाले शब्द स्त्रीलिंग कहलाते हैं उदाहरण -माँ, सेठानी, घोड़ी, चिड़िया, मेज, कुरसी, चम्मच, लड़की, शेरनी, टोकरी आदि।

पुल्लिंग शब्दों की पहचान

दिनों के नाममहीनों के नाम
पहाड़ों के नाम
पेड़ों के नाम (इमली को छोड़कर)
ग्रहों के नाम (पृथ्वी को छोड़कर)
देशों के नाम
समुद्रों के नाम

कुछ शब्दों में नर तथा मादा लगाकर पुल्लिंग या स्त्रीलिंग शब्द बनाया जाता है। नर भालू, मादा भालू, नर कौआ, मादा कौआ।

पुल्लिंग की पहचान क्या जिन शब्दों के पीछे ‘आ’ पन, ‘पा’ ‘अक’ तथा ‘न’ आता हो। वे पुल्लिंग शब्द होते है उदाहरण -लड़का, बचपन, बुढ़ापा, गायक। कुछ संज्ञा शब्द स्त्री तथा पुरुष के लिए समान रूप में प्रयोग किए जाते है उदाहरण -प्रधानमंत्री, मंत्री, डॉक्टर, इंजीनियर, खिलाड़ी, राष्ट्रपति आदि।

कुछ अन्य नामग्रहों-तारों के नाम, धातुओं के नाम, शरीर अंग, भाववाचक संज्ञा, आकारांत शब्द।

स्त्रीलिंग शब्दों की पहचानजो नाम स्त्रीलिंग होते हैं वे इस प्रकार हैं-भाषा के नाम, नदियों के नाम, तिथियों के नाम कोमल भावों के नाम (दया, करूणा, ममता), शक्तिसूचक नाम (पुलिस, सेना, समिति), बोलियों के नाम, लिपियों के नाम (देवनागरी, फारसी)। कुछ शब्द सदैव स्त्रीलिंग रहते हैं उदाहरण – मक्खी, कोयल, मछली, छिपकली आदि।

स्त्रीलिंग की पहचान कीजियेजिन शब्दों के पीछे, ई या आवट आनी’ ‘आइन’ ‘ता’ ‘इन’ आदि लगा होता है, वे स्त्रीलिंग होते हैं बोली डिबिया, थकावट, महारानी, पंडिताइन, मित्रता, धोबिन आदि। प्राणियों के लिंग समझने व बताने में कठिनाई नहीं होती है। ईकारांत शब्द, आकारांत शब्द, उकारांत शब्द।

पुल्लिंगप्रत्ययस्त्रीलिंग
पुत्र
लड़का
नर
कटोरा
बेटा
सुत
छात्र
आचार्य
खाट
बंदर
चूहा
बूढ़ा








ईया
ईया
ईया
ईया
पुत्री
लड़की
नारी
कटोरी
बेटी
सुता
छात्रा
आचार्या
खटिया
बंदरिया
चुहिया
बुढ़िया

आइन या आनी लगाकर शब्द बनाइए?

पुल्लिंग स्त्रीलिंग
पंडित
ठाकुर
चौधरी
चौबे
पंडिताइन
ठकुराइन
चौधराइन
चौबाइन

कुछ सदैव अलग रूप

माता – पिता
भाई – बहने
गाय – बैल
वर – वधू
ससुर – सास
विद्वान – विदुषी।

बहुविकल्पी प्रश्न

(1)  लिंग विकारक तत्व है ?

(i) संज्ञा का
(ii) भाषा का
(iii) विशेषण का
(iv) क्रिया का

उत्तर – (i) संज्ञा का

(2) लिंग के कितने प्रकार होते हैं ?  

(i) तीन
(ii) दो
(iii) चार
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (ii) दो

(3) इनमें से पुल्लिंग शब्द है ?

(i) बकरी
(ii) गाय
(iii) भैंस
(iv) शेर

उत्तर – (iv) शेर

(4) बाबू का स्त्रीलिंग शब्द है ?

(i) बाबूआनी
(ii) बबुआइन
(iii) बाबूनी
(iv) बनूआइन

उत्तर- (ii) बबुआइन

(5) ‘शीशा’ और ‘पर्वत’ शब्द उदाहरण हैं ?

(i) स्त्रीलिंग के
(ii) पुल्लिंग के
(iii) नपुंसक लिंग के
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (ii) बबुआइन

(6) स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग में एक समान रहता है ?

(i) चिड़ा
(ii) पिता
(iii) प्रधानमंत्री
(iv) गधा

उत्तर – (iii) प्रधानमंत्री

(7) डॉक्टर शब्द आता है ?

(i) स्त्रीलिंग रूप में
(ii) पुल्लिंग रूप में
(iii) दोनों में समान रूप में
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (ii) पुल्लिंग रूप में

(8) राष्ट्रपति शब्द है ?

(i) पुल्लिंग
(ii) स्त्रीलिंग
(iii) उभयलिंग
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (iii) उभयलिंग

NCRET Solution Class 7th Hindi Grammar Vyakaran 
भाषा और व्याकरण
वर्ण विचार     
शब्द विचार
वर्तनी
संज्ञा
लिंग (संज्ञा के विकार)
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय
संधि
समास
उपसर्ग एवं प्रत्यय
वाक्य
वाक्य अशुद्धियाँ एवं संशोधन
विराम-चिह्न
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
अपठित गद्यांश
संवाद-लेखन
अनुच्छेद-लेखन
निबंध-लेखन
पत्र लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here