Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र MCQ With Answer in Hindi

Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र

TextbookNCERT
Class  8th
Subject गृह विज्ञान
Chapter 5th
Chapter Nameबच्चों के वस्त्र
CategoryClass 8th गृह विज्ञान 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र MCQ With Answer in Hindi जिसमे हम कपड़ों की लाइफ कितनी होती है?, क्या मृत व्यक्ति के कपड़े पहनने चाहिए?, कौन से देश भारत से रेडीमेड कपड़ों का आयात करते हैं?, कपड़ों की जरूरत क्यों होती है?, अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढेंगे।

Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र

Chapter – 5

बच्चों के वस्त्र

MCQ

(1) वस्त्र केवल शरीर ढकने व सर्दी-गर्मी से बचने के लिए ही नही अपितु को निखारने व सौन्दर्य को बढ़ने के लिए भी पहनते हैं?

A. व्यक्तित्व
B. फैशन
C. मानसिकता
D. उपरोक्त कोई नही

उत्तर – (A) व्यक्तित्व

(2) वस्त्रो का चुनाव करते समय सर्वप्रथम व्यक्ति की के रंग का ध्यान रखना आवश्यक है?

A. त्वचा
B. वव्यक्तित्व
C. रंग
D. समाज

उत्तर – (A) त्वचा

(3) लाल, सत्तरी व पीला शारीरिक रचना को उभारते है, आकार के होने का आभास देते हैं?

A. कम
B. पतले
C. बड़े
D. अधिक चौड़े

उत्तर – (C) बड़े

(4) व्यक्तियो पर हल्के ठण्डे रंग जैसे नीला, हरा फिरोज़ी आदि आकर्षक लगते हैं?

A. मोटे
B. लड़को
C. पतले
D. पुरूषो

उत्तर – (C) पतले

(5) _________ के समय चटकदार एंव भड़कीले रंग अच्छे लगते हैं?

A. रात
B. शाम
C. दिन
D. सुबह

उत्तर – (A) रात

(6) लाल, पीला, हरा _________ पर अधिक आकर्षक लगते हैं?

A. स्त्रियो
B. वृक्षे
C. पुरुषों स
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) स्त्रियो

(7) _______ मे गर्म रंग जैसे लाल, पीला, नारंगी आकर्षक लगते हैं?

A. सर्दियो
B. वर्षा
C. वार्सियों
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) सर्दियो

(8) खड़ी रेखाओ वाले डिज़ाइन के वस्त्रो में व्यक्ति अधिक ________ लगता है?

A. मोटा
B. पतला
C. लम्बा
D. छोटा

उत्तर – (C) लम्बा

(9) आरी रेखाओ वाले डिज़ाइन लम्बाई के __________ होने का आभास देते हैं?

A. कम
B. मोटे
C. अधिक
D. छोटे

उत्तर – (A) कम

(10) बड़े – बड़े फूलो वाले डिज़ाइनो के कपड़े _______ का आभास देते हैं?

A. मोटापे
B.कम
C. पतले
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) मोटापे

(11) ए-लाइन फ्राक बनाते समय __________ का प्रयोग करते हैं?

A. तरही
B. लम्बी
C. आड़ी
D. लम्बी

उत्तर – (A) तरही

(12) तिरछी पट्टियाँ बनाने के लिए कपड़े का टुकड़ा लेकर उसके एक कोने को दूसरे कोने पर इस प्रकार रखते हैं कि ________ बन जाए

A. कोना
B. आयत
C. त्रिकोण
D. गोल

उत्तर – (C) त्रिकोण

(13) पट्टियो को जोड़ने से पहले उनके किनारों को __________ कर लेते हैं?

A. छोटा
B. बराबर
(C. बड़ा
D. आड़ा

उत्तर – (B) बराबर

(14) काज की लम्बाई बवन की चौज़ई से 0.68cm अधिक होनी चाहिए।

A. 0.65
B. 0.20
C. 0.50
D. Acm

उत्तर – (A) 0.65

(15) ________ का टांका कढ़ाई के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

A. बखिए
B. वाच्या
C. तुरणई
D. पक्का

उत्तर – (A) बखिए

(16) उल्टे बखिया की भाँति बनाया गया टाँका, _______ कहलाता है?

A. डण्डी टंका
B. पक्का
C. कच्चा
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) डण्डी टंका

(17) ________ का टांका फूल, पत्तियो तथा खाली स्थान को भरने के लिए प्रयोग किया जाता है?

A. भराई
B. पक्का
C. जंजीरा
D. कच्चा

उत्तर – (A) भराई

(18) _________ टाँका भी जंज़ीरी टाँके के भाँति बनाया जाता है

A. लेज़ी डेज़ी टाँका
B. ज़ंजीरी
C. बलिया
D. कच्चा

उत्तर – (A) लेज़ी डेज़ी टाँका

(19) वस्त्रों का चुनाव _________ के अनुसार करना चाहिए ?

A. समय एंव अवसर
B. डिज़ाइन
C. फैशन
D. रंग

उत्तर – (A) समय एंव अवसर

(20) फ्राक की चोली का खाका बनाते समय कागज़ को चौड़ाई की ओर से ________ बराबर हिस्सो में बाँटते हैं

A. पाँच
B. तीन
C. चार
D. दो

उत्तर – (C) चार

NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters MCQ
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 2 रोगी का आहार
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत
NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters Questio & Answer
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण 
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर 
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण 
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत 
NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters Notes
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 2 रोगी का आहार
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here