Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 7 जन सुविधाएँ (Public Facilities)MCQ With Answer in Hindi

Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 7 जन सुविधाएँ (Public Facilities)

Text BookNCERT
Class  8th
Subject  Social Science (नागरिक शास्र)
Chapter7th
Chapter Nameजन सुविधाएँ (Public Facilities)
CategoryClass 8th Social Science Civics MCQ in Hindi 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 7 जन सुविधाएँ ( Public Facilities) प्रश्न – उत्तर सार्वजनिक स्थान कितने प्रकार के होते हैं?, कानून में एक सार्वजनिक स्थान क्या है?, शहरी सार्वजनिक स्थान क्या है?, शहरी और ग्रामीण में मुख्य अंतर क्या है?, भारत में शहरी क्षेत्र कितना है?, शहरी क्षेत्र कितना है?, सार्वजनिक क्षेत्र कौन सा है?, सार्वजनिक विरोध कैसे किया जाता है?, सार्वजनिक क्षेत्र में किसका अधिकार होता है?, सार्वजनिक व अधिकार क्या है?, निजी और सार्वजनिक संपत्ति क्या है?

Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 7 जन सुविधाएँ (Public Facilities)

Chapter – 7

जन सुविधाएँ

MCQ

(1) चेन्नई के किस इलाके में नल में 24 घंटे पानी रहता है ?

A. अन्नानगर
B. सैदापेट
C. मडीपाक्कम
D. मैलापुर

उत्तर – (A) अन्नानगर

(2) झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्रतिदिन प्रति व्यक्ति कितना पानी मिलता है ?

A. 20 लीटर से कम
B. 25 लीटर से कम
C. 35 लीटर से कम
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) 20 लीटर से कम

(3) चेन्नई का कौन-सा इलाका जलापूर्ति की समस्या से जूझ रहा है ?

A. सैदापेट
B. मडीपाक्कम
C. मैलापुर
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(4) वे सुविधाएँ जो एक साथ जनता के एक बहुत बड़े वर्ग को उपलब्ध होती है उसे क्या कहते हैं ?

A. जन सुविधाएँ
B. जन नीति
C. जानकारी
D. जनमूल्य

उत्तर – (D) जनमूल्य

(5) जनसुविधाओं में क्या शामिल हैं ?

A. सड़कें
B. पानी
C. सार्वजनिक यातायात
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(6) मध्यम वर्ग के लोग पानी की कमी का हल किस प्रकार करते हैं ?

A. बोरवेल खोदकर
B. टैंकरों से पानी खरीद कर
C. बोतलबंद पानी खरीद कर
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(7) जनसुविधाओं का रूप है

A. बिजली
B. पानी
C. सड़क
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(8) जलापूर्ति का काम केवल मात्र किसके हाथों में होना चाहिए ?

A. सरकार
B. निजी कंपनियाँ
C. सरकार और निजी कंपनियों का संयुक्त दायित्व
D. जलापूर्ति का काम किसी के द्वारा भी नहीं किया जाना चाहिए

उत्तर – (A) सरकार

(9) किसके कारण पैदा होने वाली बीमारियों से हर रोज 1600 से ज्यादा भारतीय मौत के मुँह में चले जाते हैं ?

A. भोजन
B. पानी
C. हवा
D. दवाइयाँ

उत्तर – (B) पानी

(10) निजी कंपनियों का मुख्य उद्देश्य होता है

A. लाभ कमाना
B. न लाभ न हानि
C. समाज सेवा
D. जनकल्याण

उत्तर – (A) लाभ कमाना

(11) सरकार किस जनसुविधा के लिए निजी कंपनियों का सहारा ले सकती है ?

A. बिजली आपूर्ति
B. परिवहन
C. सड़क निर्माण
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(12) चेन्नई में जलापूर्ति की विशेषता है

A. यहाँ पर जलापूर्ति की कोई कमी नहीं है
B. यहाँ जलापूर्ति सामान्य और निष्पक्ष है
C. यहाँ जलापूर्ति अपर्याप्त और पक्षपातपूर्ण है
D. (A) और (B) सही हैं

उत्तर – (C) यहाँ जलापूर्ति अपर्याप्त और पक्षपातपूर्ण है

(13) दुनिया के सभी लोगों की जलापूर्ति पर कैसी पहुँच होनी चाहिए ?

A. सीमित
B. असीमित
C. सामान्य
D. सार्वभौमिक

उत्तर – (D) सार्वभौमिक

(14) निम्न में से क्या लोगों की मूलभूत आवश्यकता हैं ?

A. खाना
B. मकान
C. पानी
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(15) सुलभ इंटरनेशनल किस प्रकार का संगठन है ?

A. सरकारी
B. गैर-सरकारी
C. – अर्ध-सरकारी
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) गैर-सरकारी

(16) निजी कम्पनियों की किस में रूचि नहीं होती ?

A. नालियों को साफ रखना
B. मलेरिया रोधी अभियान
C. (A) और (B) दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों

(17) आलीशान होटलों में रहने वाले लोगों को रोज़ाना प्रति व्यक्ति कितना पानी मिलता है ?

A. 1000 लीटर
B. 1200 लीटर
C. 1400 लीटर
D. 1600 लीटर

उत्तर – (D) 1600 लीटर

(18) चेन्नई में जलापूर्ति की क्या विशेषता है ?

A. यहां जलापूर्ति अपर्याप्त और पक्षपातपूर्ण है
B. यहां जलापूर्ति सामान्य और निष्पक्ष है
C. यहां जलापूर्ति कमी नहीं है
D. (B) और (C) दोनों

उत्तर – (D) (B) और (C) दोनों

(19) दुनिया के सभी लोगों की जलापूर्ति पर कैसी पहुँच होनी चाहिए ?

A. सीमित
B. असीमित
C. सामान्य
D. सार्वभौमिक

उत्तर – (D) सार्वभौमिक

(20) जलापूर्ति का काम केवल किसके हाथ में होना चाहिए ?

A. निजी कंपनियों के
B. सरकार के
C. सरकार और निजी कंपनियों दोनों के
D. किसी के द्वारा भी नहीं होना चाहिए

उत्तर – (B) सरकार के

NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) MCQ in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय
NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) Question Answer in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय
NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) Notes in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here