भारत में मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
भारत में मुगल वंश के संस्थापक के रूप में बाबर को जाना जाता है क्योंकि बाबर के माध्यम से ही भारत में मुगल वंश का स्थापना हुआ था मुगल साम्राज्य का स्थापना भारत में 1526 ईस्वी में हुआ था जितने भी मुगल शासक थे या तो वह सुननी धर्म के मानने वाले थे या फिर वह तुर्क के रहने वाले थे